Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada News: नवादा में स्कूली बच्चों ने दिखाई बहादुरी, गांव को आग में जलने से बचाया

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:24 PM (IST)

    Nawada News नवादा के आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला के स्कूली बच्चों ने गांव में लगी आग पर काबू पाकर बहादुरी का परिचय दिया। विद्यालय के अग्नि दस्ता ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। बच्चों ने वाटर बोतल बाल्टी टिन का डब्बा ग्लास मग आदि में पानी भरकर आग बुझाई। ग्रामीणों ने शिक्षकों और बच्चों की इस बहादुरी की खूब प्रशंसा की।

    Hero Image
    नवादा में स्कूली अग्नि दस्ता ने बहादुरी का परिचय दे गांव को जलने से बचाया (जागरण)

    संवाद सूत्र, रोह (नवादा)। Nawada News: नवादा के रोह प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आग से जानमाल के नुकसान होने की सूचना मिल रही है। ऐसे में मंगलवार को आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला के स्कूली बच्चों ने गांव में अग्निकांड होने से बचा लिया। विद्यालय का अग्नि दस्ता इस तरह आग पर काबू पाया मानो बड़ों- बड़ों के साथ-साथ, अग्निशमन दस्ता को भी मात दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के पिछवाड़े यानी पूर्व दिशा में स्थित बसेड़ में आग लगी थी। क्लास रूम से कुछ बच्चों ने आग को विकराल रूप होते देख कार्यालय में इसकी सूचना प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार निराला को दी। फिर क्या था, विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अलावा सुरेंद्र राउत, श्याम राज वर्मा, प्रमोद दयाल आदि शिक्षकों ने विद्यालय के अग्नि दस्ता वाले टीम के बच्चों के साथ आग को बुझाने के लिए निकल पड़े।

    हर छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में वाटर बोतल, बाल्टी, टिन का डब्बा, ग्लास, मग आदि में पानी भर भर कर बुझाने में लग गए। आग की सूचना जब तक गांव पहुंचती शिक्षकों व बच्चों के द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था। बाद में आसपास के लोग भी आग बुझाने में अपना सहयोग दिए। शिक्षकों व बच्चों की इस बहादुरी वाले प्रयास की ग्रामीण खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

    • आग लगने पर घबराहट में न आएं। शांति से काम लें और आग पर काबू पाने के लिए तुरंत कदम उठाएं।
    • आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग या स्थानीय अधिकारियों को दें।
    • यदि आग छोटी है और आपमें आत्मविश्वास है, तो आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्र या पानी का उपयोग करें।
    • यदि आग बड़ी है या आपमें आत्मविश्वास नहीं है, तो सुरक्षित स्थान पर जाएं और आग की लपटों से दूर रहें।
    • आग लगने पर दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें ताकि आग की लपटें और धुआं बाहर न निकले।
    • आग लगने पर विद्युत उपकरणों को बंद कर दें ताकि आग की लपटें और बढ़ने से रोका जा सके।

    ये भी पढ़ें

    Dhanbad News: राजधानी एक्सप्रेस के अपर बर्थ से आ रही थी गंदी आवाज, जब महिलाओं ने देखा तो उड़े होश

    Patna News: राजधानी एक्सप्रेस में घुसे पुलिस वाले, एक-एक कर मिलीं 10 बोरियां; खोला तो सभी रह गए हैरान