Nawada News: नवादा में पुलिस ने 9 ट्रैक्टरों को किया जब्त, 6 चालक को किया गिरफ्तार; मचा हड़कंप
Nawada News नवादा पुलिस ने अवैध बालू ढुलाई करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। रोह प्रखंड थाना क्षेत्र के दिरमोबारा गांव के पास से पुलिस ने छह ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार किया और नौ बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। गिरफ्तार चालकों को न्यायालय में पेश किया गया है।

संवाद सूत्र, रोह (नवादा)। Nawada News: नवादा के रोह प्रखंड थाना क्षेत्र के दिरमोबारा गांव के पास से पुलिस ने बालू की अवैध ढुलाई करते छह ट्रैक्टर चालकको पकड़ा। वहीं कार्रवाई करते हुए नौ बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया। जबकि तीन चालक मौके से भागने में सफल रहा।
इसके अलावा एक मोटर साइकिल, आठ मोबाइल भी ज़ब्त किया है। ज़ब्त सभी ट्रैक्टर व अन्य बरामद सामानों को थाना लाया गया है। रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नीतीश कुमार, साकिन महुली रुपौ, राजेश कुमार सुंदरा, मनोज यादव मड़रा, सुबोध कुमार सुंदरा, कमलेश कुमार महरावां, पिंटू यादव मड़रा गांव के चालक को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी होने व ट्रैक्टर की ज़ब्ती होने के बाद क्षेत्र में अवैध बालू खनन वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई की बात कही है।
बखरी पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं एक अन्य घटना में बेगूसराय की बखरी पुलिस ने वारंटी सहित विभिन्न मामलों के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर फैसल अहमद ने बताया कि खगड़िया जिला के गंगौर ओपी के कासिमपुर गांव निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र अमित कुमार को रात्रि गश्ती पुलिस के द्वारा सलौना ठाकुरबाड़ी के समीप से नशे की हालत में 375 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं, नगर परिषद क्षेत्र के इस्माइल नगर से मारपीट मामले में जानलेवा हमले के आरोपित पप्पू राम के पुत्र अंशु कुमार एवं इस्माइल नगर से ही शादी की नीयत से लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपित युवक विपिन राय के पुत्र मोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा शराब मामले के वारंटी गोढ़ियारी निवासी उपेंद्र सहनी के पुत्र विनोद सहनी एवं मारपीट मामले में नगर के वार्ड संख्या 12 निवासी पप्पू ठाकुर के पुत्र पंकज ठाकुर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर फैसल अहमद ने बताया कि इन पांचों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
- बिहार में बालू अवैध खनन एक बड़ी समस्या है, जिस पर राज्य सरकार और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
- इस समस्या के कारण न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यह अवैध कारोबार भी बढ़ावा देता है।
- बालू अवैध खनन रोकने की कोशिश में कई बार पुलिसकर्मी जान से हाथ धो बैठते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।