Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada Crime: दुर्गापूजा मेला देखने आए दो सहोदर भाइयों को बदमाशों ने चाकू मार किया घायल, पांच आरोपित

    By Jagran NewsEdited By: Prashant Kumar pandey
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 02:30 PM (IST)

    नारदीगंज बाजार में दुर्गा पूजा का मेला देखने आए दो युवकों को चाकू मारकर जख्मी किया गया है। दोनों युवक सहोदर भाई हैं। घटना बीते बुधवार को देर शाम घटी है। उन्हें जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया गया जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया।

    Hero Image
    दुर्गा पूजा का मेला देखने आए दो युवकों को चाकू मारकर किया जख्मी, सांकेतिक

     संवाद सूत्र, नारदीगंज: नारदीगंज बाजार में दुर्गा पूजा का मेला देखने आए दो युवकों को चाकू मारकर जख्मी किया गया है। दोनों युवक सहोदर भाई हैं। घटना बीते बुधवार को देर शाम घटी है। जख्मी युवक लोदीपुर जफरा गांव के स्व. साकेत सिंह के पुत्र नीतीश कुमार व बिट्टू कुमार बताए गए हैं। उन्हें जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया गया, जहां कार्यरत चिकित्सक ने इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों तरफ़ से घेर कर घटना को दिया गया अंजाम
    बदमाशों ने मेला स्थल पर पुलिस प्रशासन चौकसी को धता बताते हुए घटना का अंजाम दिया। और चाकू मारकर सभी बदमाश फरार होने में सफल हो गये। इस घटना में बिट्टू को पंजरा में चाकू मारा गया है,वही नीतीश को पीठ में चाकू मारकर जख्मी किया है। सभी बदमाशों ने दोनों सहोदर भाइयों को चारों ओर से घेर कर घटना को अंजाम दिया है।घटना नारदीगंज अंदर बाजार काली मंदिर के आसपास ठाकुर बाड़ी के समीप हुई।
    स्वयंसेवकों के साथ पुलिस बल ने भीड़ नियंत्रित किया
    घटना होते ही मेला स्थल पर भगदड़ मच गया। भीड़ बेकाबू हो गई। पूजा समिति के लोग स्वयंसेवकों के साथ पुलिस बल ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जख्मी बिटुट कुमार के बयान पर मामला दर्ज हुआ है। जिसमें पांच लोगों को आरोपित किया गया है। उन्होंने फाजिलपुर निवासी अनिल यादव के पुत्र पवन कुमार, फलडू गांव के नीतीश कुमार,महम्मदपुर गांव के विपिन कुमार,दलेलपुर गांव के प्रवीण कुमार के अलावे आंगे गांव के रोशन कुमार उर्फ रौशन तबाही को नामजद आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया जख्मी बिट्टू के लिखित शिकायत पर कांड संख्या 324/22 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अब देखना है कि वो कब तक गिरफ़्तार होते हैं।