Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak: स्कूल में गेट खोलते ही भड़क उठे केके पाठक, डीईओ, दो बीईओ व चार प्रधानाध्यापक का वेतन रोका

    By Rajesh Prasad Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sat, 06 Jan 2024 02:58 PM (IST)

    KK Pathak बिहार के स्कूल में केके पाठक का डंडा चल रहा है। इस बार नवादा में केके पाठक ने शिक्षकों को तो बख्श दिया लेकिन चपेट में आ गए डीईओ दो बीईओ व चार प्रधानाध्यापक। इन सभी के वेतन रोक दिए। वहीं नवनियुक्त शिक्षकों को उन्होंने पाठ भी पढ़ा दिया। उन्होंने शिक्षकों से अनुशासन बनाए रखने की नसीहत दी।

    Hero Image
    नवादा में केके पाठक ने की अब तक की बड़ी कार्रवाई (जागरण)

    जागरण संवाददाता, नवादा। Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (kk pathak) ने शुक्रवार को जिले के नौ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण नवादा के जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवादा और वारिसलीगंज तथा चार प्रधानाध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया। नवादा सदर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पौरा में चारों ओर गंदगी पसरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं राजकीय मध्य विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाजीपुर प्रखंड वारिसलीगंज का खेल मैदान उबड़ खाबड़ मिला। 252 बच्चों में से मात्र 164 बच्चे उपस्थित मिले। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय अवदालपुर (मुसहरी) में बंद एक वर्ग कक्ष का ताला खोलने पर बड़ी संख्या में पाठ्य पुस्तकें मिलीं। पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया था।

    चार प्रधानाध्यापक के वेतन बंद किए 

    केके पाठक ने इन सभी प्रधानाध्यापकों के वेतन बंद कर दिए। प्राथमिक विद्यालय मल्लीचक में ब्लैक बोर्ड नहीं था। विद्यालय में गंदगी पसरी थी, शौचालय नहीं था। दो कमरे में ताला बंद था और बच्चे बाहर ओसारे में पढ़ रहे थे। प्रधानाध्यापक को हटाकर वरीय शिक्षकों को वित्तीय प्रभार देने का निर्देश दिया।

    साथ रहे डीडीसी को विद्यालयों तक पहुंच पथ बनवाने एवं अन्य निर्देश दिए। इससे पहले वे गुरुवार की देर रात डायट पहुंचे, जहां बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों का मार्गदर्शन दिया। नवनियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों को दायित्व और कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'संयोजक का पद कहां से आया? नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हो रही'; JDU के दिग्गज नेता के गंभीर आरोप

    Bihar Politics: इंडी गठबंधन के भीष्म पितामह बने लालू यादव, खरगे-ममता समेत कई नेताओं को लगा दिया फोन; इन मुद्दों पर की चर्चा

    comedy show banner
    comedy show banner