Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथीदह से मोतनाजे पहुंचा गंगा का पानी, सफल रहा ट्रायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 May 2022 11:56 PM (IST)

    नवादा। जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन गंगाजल उद्वह परियोजना का शनिवार को ट्रायल कराया गया। ट्रायल पूरी तरह सफल रहा और पाइपलाइन के जरिए पटना जिले के हाथीदह से गंगा का पानी मोतनाजे पहुंचा।

    Hero Image
    हाथीदह से मोतनाजे पहुंचा गंगा का पानी, सफल रहा ट्रायल

    नवादा। जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन गंगाजल उद्वह परियोजना का शनिवार को ट्रायल कराया गया। ट्रायल पूरी तरह सफल रहा और पाइपलाइन के जरिए पटना जिले के हाथीदह से गंगा का पानी मोतनाजे पहुंचा। ट्रायल सफल होने के बाद अधिकारियों, कर्मियों व स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------

    जुलाई तक परियोजना के चालू होने के आसार

    माना जा रहा है कि जुलाई महीने में परियोजना को चालू कर दिया जाएगा। आम लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने मोतनाजे पहुंच कर परियोजना के कार्यों का निरीक्षण भी किया। अधिकारियों व कर्मियों से ट्रायल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने क्लोरिन हाउस, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों से कार्यान्वित होने वाले योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। परियोजना के अभियंता ने बताया कि फिल्टर हाउस, यूटीलिटी बिल्डिग, कैरली फ्लोकूलेटर, केमिकल हाउस, फ्लोरिन हाउस, स्लैग बेल, वाश वाटर टैंक आदि का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। गंगा जल उद्वह परियोजना का ट्रायल भी सफल रहा। इससे परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक मदद मिली और अपेक्षित सहयोग से यह ससमय ट्रायल पूरा हुआ। इस योजना से नवादा जिले को भी जल की आपूर्ति की जाएगी। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, डीसीएलआर मो. मुस्तकीम, नारदीगंज सीओ अमिता सिन्हा, सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत परियोजना के सहायक अभियंता आदि अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। इधर, ट्रायल के दौरान गंगा जल देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग इस ²श्य को अपने मोबाइल में कैद करते दिखे। सेल्फी का भी दौर चला।