Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Vegetable Price Hike: गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब, आलू-प्याज की कीमतों में भी उछाल

    Bihar Vegetable Price जिले के सब्जी मंडियों में सब्जियों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। सिर्फ आलू 24 रुपये और प्याज 25 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक रहा है। जबकि बैंगन 50 रुपये टमाटर 60 रुपये कटहली 80 रुपये परवल 60 रुपये भिंडी 50 रुपये करेला 50 रुपये प्रति किग्रा के भाव से बाजार में बिक्री को उपलब्ध है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 01 May 2024 05:57 PM (IST)
    Hero Image
    गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब, आलू-प्याज की कीमतों में भी उछाल

    जागरण संवाददाता, नवादा। भीषण गर्मी का असर सब्जियों की कीमतों पर पड़ा है। बाजार में हरी सब्जियों की आवक कम है। इनकी कीमतें आसमान छू रही है। सब्जियों के भाव 60 रुपये से लेकर 80 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए हैं। ऐसे में गरीबों की थाली से हरी सब्जियां गायब हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका असर मध्यमवर्गीय परिवारों पर भी पड़ा है। हाल के दिनों में इनका बजट गड़बड़ा गया है। सब्जी दुकानदारों की मानें, तो दूसरे जगहों से सब्जियों की आवक बंद है। शहरी क्षेत्र के आसपास वाले गांवों से किसान भिंडी, कद्दू, बैंगन, करेला सहित अन्य सब्जियां लाते हैं, जो मांग के सामने कम पड़ जा रही है। ऐसे में कीमत अधिक रहने पर भी सब्जियां बिक जा रही है।

    गरीब परिवार वाले रोटी-चोखा पर चला रहे काम

    कामगार और दिहाड़ी पर काम करनेवाले मजदूरों के घरों में पखवारे भर से हरी सब्जियां नहीं बनी। लोग रोटी-चोखा और दाल, भात, चोखा से काम चला रहे हैं। कामगारों का कहना है कि दिनभर काम करने के बाद तीन से चार सौ रुपये मजदूरी मिलती है।

    इसमें सब्जी खरीदी जायें, तो पचास से सौ रुपये चला जायेगा। ऐसे में घर-गृहस्थी कैसे चलेगी। ऐसे में आलू और प्याज ही इनके मुख्य भोजन में शामिल है। हालांकि कद्दू की कीमत 15 से 20 रुपये है, तो इससे भी लोग काम चला रहे हैं।

    सब्जियों की कीमतों में हुआ है इजाफा

    जिले के सब्जी मंडियों में सब्जियों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। सिर्फ आलू 24 रुपये और प्याज 25 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक रहा है। जबकि बैंगन 50 रुपये, टमाटर 60 रुपये, कटहली 80 रुपये, परवल 60 रुपये, भिंडी 50 रुपये, करेला 50 रुपये, पालक और लाल साग 10 से 15 रुपये प्रति मुट्ठी, पत्तागोभी 60 रुपये, चुकंदर 40 रुपये, गाजर 60 रुपये, खीरा 40 रुपये, हरा मिर्च 40 रुपये प्रति किग्रा के भाव से बाजार में बिक्री को उपलब्ध है। एकमात्र कद्दू 15 से 20 रुपये में मिल जा रहा है।

    क्या कहते हैं लोग?

    दिनभर में तीन-चार सौ रुपया कमा ले हियो। तरकारी के दाम सुनकर पसीना छूट हकौ। अभी महीना भर से आलू-प्याज के तरकारी और चोखा से काम चल रहलो हा। - महेन्द्र कुमार, गोनावां, नवादा

    पहले पन्द्रह-बीस रुपया किलो हरा सब्जी मिल जा हले। पत्तागोभी, फूलगोभी सस्ते में खरीद ले हलिये। अभी पचास रुपये किलो बैंगन है। गरीब आदमी कहा से हरा सब्जी खरीदतै। - अमलेश पासवान, गोनावां, नवादा

    सब्जी बाजार जाते हैं और घूम कर चल आते हैं। पहले मुट्ठी भर साग भी पांच रुपये में मिल जाता है, अभी दाम पन्द्रह से बीस रुपया हो गया है, हरा सब्जी नहीं खरीद सकते। - निर्मला कुमारी, मिर्जापुर

    बीस दिनों से हरी सब्जी का दर्शन नहीं हुआ, सब्जी मार्केट जाते हैं। सब्जी का दाम सुनकर के खाली झोला लेकर चले आते हैं। एकमात्र कद्दू सस्ता है। लोग कितना खायेगा। - राधा कुमारी, कमलपुरा

    ये भी पढ़ें- Rohini Acharya को टक्कर देंगे चोकर बाबा, सारण सीट से भर दिया पर्चा; मैदान में राजीव प्रताप रूडी भी

    ये भी पढ़ें- CET B.ed Admission: राज्य स्तरीय सीईटी-बीएड में नामांकन के लिए तीन मई से आवेदन आमंत्रित, इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा