CET B.ed Admission: राज्य स्तरीय सीईटी-बीएड में नामांकन के लिए तीन मई से आवेदन आमंत्रित, इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा
राजभवन ने लगातार पांचवीं बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य नोडल केंद्र नामित किया है। ऑनलाइन आवेदन तीन से 26 मई तक लिया जाएगा। विलंब शुल्क के साथ 27 मई से दो जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 17 जून से प्रवेश पत्र जारी हो जाएगा। प्रवेश परीक्षा 25 जून को होगी।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन से 26 मई तक लिया जाएगा। विलंब शुल्क के साथ 27 मई से दो जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। एक से चार जून तक आवेदन में त्रुटि सुधार एवं नामांकन शुल्क स्वीकार होगा।
17 जून से प्रवेश पत्र जारी हो जाएगा। प्रवेश परीक्षा 25 जून को होगी। इससे संबंधित री-शिड्यूल सीईटी-बीएड के स्टेट नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। मंगलवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने आवेदन करने के लिए तैयार ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया।
इस दौरान सीईटी-बीएड के डिप्टी स्टेट नोडल आफिसर प्रो. विनोद कुमार ओझा, कॉलेज निरीक्षक विज्ञान प्रो. अरुण कुमार सिंह, आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. जिया हैदर, डॉ. दिवाकर झा, वित्त पदाधिकारी आलोक रंजन सिंहा, बीएड नियमित विभाग के डॉ. रुहुल्लाह बेग, मो.जमाल, कृष्ण मुरारी, रोहित कुमार सिंह, आस्था नंद यादव, महेश यादव, राहुल कुमार भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि राजभवन ने लगातार पांचवीं बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य नोडल केंद्र नामित किया है।
13 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में होगा परीक्षाओं का आयोजन
राज्य भर के 13 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें पटना विश्वविद्यालय, पटना, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू, दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि, मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि, पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा और मगध विश्वविद्यालय गया के महाविद्यालय शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar University में पहली बार होगा Campus Placement, सैकड़ों छात्रों को नामी कंपनियों में मिलेगी नौकरी