रेलवे क्रॉसिग पार करते समय लोग बरतें सावधानी : स्टेशन प्रबंधक
अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिग जागरूकता दिवस पर नवादा रेलवे स्टेशन के तीन नंबर गुमटी पर गुरुवार को जागरू
अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिग जागरूकता दिवस पर नवादा रेलवे स्टेशन के तीन नंबर गुमटी पर गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। रेलवे स्टेशन प्रबंधक आइडी चौधरी के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया। स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि रेलवे क्रॉसिग पार करते समय लोग सावधानी बरतें। दोनों तरफ ट्रेन देखकर ही पार करें, ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो। उन्होंने कहा कि जहां अधिकृत रेलवे क्रॉसिग हो, उसी स्थान पैदल व वाहन से आने-जाने यात्री पार करें। इसके अलावा अन्य स्थान से रेल लाईन पार करना अवैध है। मानव रहित रेलवे फाटक को सुरक्षित रूप से पार करना आपकी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि इयर फोन व मोबाइल कानों में लगाकर रेल पटरी करना जिदगी से खिलवाड़ करना है। इसलिए रेलवे फाटक पार करते समय लोग इयर फोन व मोबाइल कान में नहीं लगाएं। इसके साथ ही रेलवे फाटक के कर्मियों को डरा-धमका कर गेट खोलवाना मौत को आमंत्रण देना है। रेलवे क्रॉसिग पर सिग्नल लाल व बैरियर गिरा रहने पर बगल के रास्ते पार करना अवैध है। ऐसे में बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसलिए पैदल व वाहन से क्रॉसिग पार करने वाले सड़क यात्रियों को दोनों तरफ देखकर ही पार करना चाहिए। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर यातायात निरीक्षक एके सुमन, आरपीएफ प्रभारी फूदन सिंह समेत कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।