नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
नारदीगंज पंचायत की नारदीगंज बाजार शादीपुर व पड़रिया अनुसूचित टोला में गुरेवार को नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला विकास निगम व मुक्ता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ।
नारदीगंज पंचायत की नारदीगंज बाजार, शादीपुर व पड़रिया अनुसूचित टोला में गुरेवार को नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला विकास निगम व मुक्ता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन के प्रति लोगो को गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से जागरूक किया। कलाकार मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार, कुंदन कुमार, प्रीति कुमारी, शिखा कुमारी, रामनरेश कुमार, विवेक कुमार, बिट्टू कुमार समेत अन्य कलाकारों ने भूमिका निभाई। मौके पर एक्शन एड के जिला समन्वयक अरविन्द कुमार, महिला विकास निगम के प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार,विकास मित्र भारत भूषण, आंगनबाड़ी सेविका विभा कुमारी,ग्रामीण अंतर मांझी,सुधीर मांझी,अलख मांझी,सोना देवी,मीना देवी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।