Adani Group Cement Plant: नीतीश कुमार वारिसलीगंज में सीमेंट प्लांट का करेंगे भूमिपूजन, 1400 करोड़ है लागत
Adani Group Cement Plant In Nawada बिहार के लोग अन्य प्रदेशों और देशों में रोजगार के लिए घर से दूर रहते हैं। वहीं राज्य में उद्योगों के अभाव के कारण लोग ऐसा करने को मजबूर हैं। ऐसे में नवादा जिले में अडानी ग्रुप सीमेंट प्लांट खोलने जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ गई है। सीएम नीतीश कुमार 29 जुलाई को इसका भूमिपूजन करेंगे।
क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
अब तक इलाके में रोजगार नहीं मिलने से मजदूर से लेकर पढ़े-लिखे युवा दूसरे प्रदेशों में काम के लिए पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं। क्या कहते हैं क्षेत्र के लोग -चीनी मिल की जमीन पर उद्योग लगाने के लिए अडानी ग्रुप का आना वारिसलीगंज ही नहीं नवादा जिले के लिए सौभाग्य की बात है। परंतु घनी आबादी में सीमेंट फैक्ट्री लगाना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अनुचित होगा। - ललन कुमार, पूर्व पंसस मकनपुर।
वारिसलीगंज जैसे छोटे जगह पर अडानी समूह के द्वारा बड़ा निवेश की खबर से काफी प्रसन्नता हुई है। उक्त जमीन पर कोई कृषि उत्पादों से जुड़ा उधोग स्थापित होता तो ठीक रहता। -राहुल कुमार, पंसस, चकवाय ---- -वारिसलीगंज में 1400 करोड़ खर्च कर फैक्ट्री बनवाने की घोषणा से अत्यंत खुशी मिली है। लेकिन सीमेंट की जगह कोई दूसरा रोजगारपरक उद्योग लगता तो बेहतर होता। - सनोज साव, जिला उपाध्यक्ष हम, बलबापर नप वारिसलीगंज।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।