Bihar News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 8141 अभ्यर्थी, 1931 रहे अनुपस्थित
नवादा जिले में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। 23 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित इस परीक्षा में 8141 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए थे जिसमें सीसीटीवी निगरानी और बायोमैट्रिक सत्यापन शामिल थे। इस परीक्षा में कई अभ्यर्थी

जागरण संवाददाता, नवादा। जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केन्द्रीय चयन पर्षद पटना द्वारा आयोजित पांचवें चरण सिपाही भर्ती परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गया। परीक्षा एकल पाली में आयोजित की गई।
दोपहर 12 से अपराह्न दो बजे तक परीक्षा का संचालन हुआ। इस दौरान 23 केंद्रों पर कुल 10072 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। जिनमें से 8141 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1931 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, बायोमैट्रिक सत्यापन और सघन जांच आदि की व्यवस्था की गई थी।
इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में भीड़भाड़ एवं गैर-आवश्यक गतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था। सभी परीक्षार्थियों को समय पर केंद्र में प्रवेश देने के लिए समुचित मार्गदर्शन व सहयोग उपलब्ध कराया गया।
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस भर्ती में सेटिंग कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इंजीनियर सहित दो गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।