Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada News: सीतामढ़ी थाना में 215 लीटर शराब किया गया नष्ट, गड्ढा खोद किया गया जमींदोज

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 05:12 PM (IST)

    Nawada News प्रखंड के सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने विभिन्न कांडों में जब्त 215 लीटर महुआ शराब रविवार को नष्ट किया। नोडल पदाधिकारी सह मेसकौर अंचलाधिकारी अभिनव राज व सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष रश्मि कुमारी की उपस्थिति में थाना परिसर में ही गड्ढा खोद शराब को बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया। मौके पर अपर थाना अध्यक्ष गौरव कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

    Hero Image
    सीतामढ़ी में 215 लीटर शराब किया गया नष्ट (जागरण)

     संवाद सूत्र, मेसकौर (नवादा)। Nawada News: प्रखंड के सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने विभिन्न कांडों में जब्त 215 लीटर महुआ शराब रविवार को नष्ट किया। नोडल पदाधिकारी सह मेसकौर अंचलाधिकारी अभिनव राज व सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष रश्मि कुमारी की उपस्थिति में थाना परिसर में ही गड्ढा खोद शराब को बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में सीतामढ़ी थाना के विभिन्न कांडों में जब्त किए गए 215 लीटर महुआ से निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया। इधर, विभिन्न तीन कांड से बरामद किए गए 45 लीटर महुआ देसी शराब को भी थाना परिसर में नष्ट किया गया। मौके पर अपर थाना अध्यक्ष गौरव कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें

    Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम

    Patliputra Exit Poll 2024: पाटलिपुत्र में मीसा भारती या रामकृपाल यादव में किसकी होगी जीत? पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल

    comedy show banner
    comedy show banner