Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रम दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 03:07 AM (IST)

    नालंदा। श्रम दिवस के अवसर पर एक मई को श्रम संसाधन विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्

    श्रम दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

    नालंदा। श्रम दिवस के अवसर पर एक मई को श्रम संसाधन विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्घाटन श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार सुमन विधिक प्राधिकार सेवा के प्रतिनिधि एसके भारद्वाज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहारशरीफ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यशाला में मजदूर दिवस मनाने के कारणों का उल्लेख किया गया। इस मौके पर श्रम अधीक्षक ने बताया कि सन 1886 को अमेरिका में आठ घंटे से ज्यादा कार्य करने का विरोध कर रहे मजदूरों पर गोलियां बरसाई गई। जिसमें सैकड़ों मजदूर मारे गए। इसके बाद मजदूर एक हो होकर सरकार का विरोध करने लगे। मजदूरों को शांत करने के लिए विश्व मजदूर दिवस मनाने का फैसला लिया गया। कार्यशाला में विभिन्न प्रखंडों से आए मजदूरों को श्रम अधिनियम एवं कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधिक प्राधिकार सेवा के निर्देश पर श्रमिकों से बाल श्रमिक को नियोजित नहीं किए जाने के संबंध में शपथ पत्र भरवाया गया । साथ ही बिहार भवन एवं अन्य योजनाओं में श्रमिकों के निबंधन हेतु नए आवेदन भरवाए गए। कार्यशाला में प्रभात कुमार बरूआ,नरेश प्रसाद, राजेश कुमार सिन्हा, अनुज कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें