नालंदा में लूट का योजना बना रहे देसी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, तीन फरार
नालंदा जिले के हिलसा में पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। चिकसौरा बाईपास मोड़ के पास हुई इस कार्रवाई में कुख्यात अपराधी ट्यूशन गोप और सुधीर कुमार को देसी कट्टे के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है जबकि तीन अपराधी फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।

संवाद सहयोगी, हिलसा नालंदा। चिकसौरा बाईपास मोड के पास बीते रात्रि में लूट का योजना बनाने के दौरान दर्जनों कांड का आरोपित ट्यूशन गोप, एवं दूसरा अपराधी सुधीर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। बोलोरो लेकर भाग रहा अपराधियों को पुलिस खदेड़ने के दौरान बोलोरो सड़क पर छोड़कर तीन अपराधी भी फरार हुए हैं।
बताया गया है कि हिलसा- चिकसौरा सड़क मार्ग के चिकसौरा बाईपास से जाने वाले सड़क किनारे बीते रात्रि में दर्जनों कांड का आरोपित ट्यूशन गोप अपने साथियों के साथ वाहनों को लूटने का योजना बना रहा था, किसी शख्स ने पुलिस को सूचना मिलने के उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री शैलजा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार कई पुलिस पदाधिकारी के साथ चिकसौरा जाने वाले मुख्य सड़क चिकसौरा बाईपास मोड़ को चारों तरफ से घेराबंदी किया।
पुलिस आने की भनक मिलते, अपराधी लोग भागने लगे, इसी दौरान भाग रहा थाना क्षेत्र के वरखंधा गांव के कुख्यात अपराधी, ट्यूशन गोप, रानी बाग के सुधीर कुमार एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार हुई है। तीन अपराधी बोलेरो पर सवार होकर भागने लगा, पुलिस बोलेरो को पीछा करते हुए जा रहे थे। बोलेरो सड़क पर खड़ा करके अपराधी फरार हो गया है।
इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक के शैलजा ने कहा कि भगोड़े अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है। बोलेरो को पुलिस ने जप्त किया गया है। आगे अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।