अचानक पटरी पर फंस गई बोलेरो, फिर आ गई ट्रेन और मारी ऐसी टक्कर; जिसकी अब हर जगह हो रही चर्चा
बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर शुक्रवार देर शाम बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बिहार शरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हॉल्ट के बीच लंगड़ी विगहा गांव के पास अवैध रूप से बनाई गई क्रॉसिंग पर एक बोलेरो फंस गई। इसी दौरान दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई और बोलेरो से टकरा गई। गनीमत यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर शुक्रवार देर शाम बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया।
बिहार शरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी स्टेशन हॉल्ट के बीच लंगड़ी विगहा गांव के पास अवैध रूप से बनाई गई क्रॉसिंग पर एक बोलेरो फंस गई। इसी दौरान दानापुर-राजगीर पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गई और बोलेरो से टकरा गई।
यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, रेल यातायात बाधित
बोलेरो में सवार यात्रियों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन वाहन ट्रेन की चपेट में आ गया और पटरी पर फंस गया। इससे रेल यातायात प्रभावित हो गया और वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी भी प्रभावित हुई।
रेलवे विभाग में हड़कंप, अधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। बिहार शरीफ जंक्शन के प्रबंधक राजीव रंजन समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, बोलेरो में सवार सभी लोग फरार हो गए।
बार-बार चेतावनी के बावजूद जारी है अवैध क्रॉसिंग का खतरा
रेलवे विभाग कई बार इस अवैध क्रॉसिंग को बंद करने का प्रयास कर चुका है, लेकिन स्थानीय लोग दोबारा इसे चालू कर देते हैं। प्रशासन ने इस बार सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
फतुहा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर हंगामा
वहीं, दूसरी ओर फतुहा चौराहे पर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे एक ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान स्व. नगीना गोप के पुत्र सानू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही मोहल्ले से सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्रैक्टर में आग लगा दी। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। जवाब में पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर आक्रोशित लोगों को खदेड़ा।
मौके पर पहुंचे डीएसपी निखिल कुमार एवं थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने मांमले की गंभीरता को देखते हुए जिले से काफी संख्या में पुलिस बल को मंगवाया और हंगामा कर रहे लोगों को देर रात शांत कराया गया। लगभग तीन घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद रहा।
इससे दोनों लेन पर गाड़ियों की कतार लग गई। जाम के कारण काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि ट्रैक्टर जल कर राख हो गया था। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
हंगामा के कारण फतुहा-बख्तियारपुर पुरानी एनएच पर जाम लगा रहा। घटना की सूचना के बाद स्वजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। काफी मशक्कत के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया।
यह भी पढ़ें-
Road Accident: बिहार में सड़क हादसों का कहर, नौ लोगों की मौत; 15 घायल
Road Accident: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों की मौके पर मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।