Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: फिर शुरू हुई 'चाचा-भतीजा' पॉलिटिक्स, तेजस्वी ने भरी सभा में CM नीतीश से कह दी ऐसी बात

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:54 PM (IST)

    बिहार के इस्लामपुर में तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा के दौरान राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बिहार की शिक्षा स्वास्थ्य और उद्योग की स्थिति पर सवाल उठाए और महिलाओं के लिए नई योजनाओं की घोषणा की। तेजस्वी ने बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त करने की अपील की। एकंगरसराय में उनका भव्य स्वागत हुआ।

    Hero Image
    अचेत हो चुके हैं नीतीश चाचा, बिहार चला रहे दो गुजराती: तेजस्वी

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। इस्लामपुर में 'बिहार अधिकार यात्रा' के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार दो गुजराती चला रहे हैं और नीतीश चाचा पूरी तरह अचेत हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह यात्रा उनकी नहीं, बल्कि बेरोजगारों, युवाओं और महिलाओं की आवाज है। वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में लोग तेजस्वी को सुनने पहुंचे। तेजस्वी ने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग की स्थिति को खराब बताते हुए कहा कि मोदी जी केवल वोट लेने आते हैं, जबकि फैक्ट्रियां गुजरात में लगती हैं।

    उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है। महिलाओं को दिए जा रहे 10 हजार रुपये के व्यवसायिक ऋण को असल में कर्ज बताया।

    ते जस्वी ने घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर माई-बहन योजना के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। उन्होंने बिहार को अपराध, भ्रष्टाचार और नफरत से मुक्त करने के लिए सभी से एकजुट होने की अपील की। सभा की अध्यक्षता एजाज अहमद ने की।

    एकंगरसराय में तेजस्वी का हुआ स्वागत

    नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मंगलवार को इस्लामपुर से एकंगरसराय तक बिहार अधिकार यात्रा के दौरान अभूतपूर्व स्वागत हुआ। मुख्य मार्ग पर दर्जनों तोरण द्वार और होल्डिंग लगाए गए थे। कई स्थानों पर लोडर से फूलों की वर्षा कर लोगों ने उनका अभिनंदन किया।

    तेजस्वी का स्वागत गाजे-बाजे और उत्साहपूर्ण नारों के बीच किया गया। इस अवसर पर युवा राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव, राजद के वरिष्ठ नेता बिनोद यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस्लामपुर बस स्टैंड के पास भी तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, BJP की राह होगी मुश्किल; RJD बना रहा घेरने की रणनीति

    यह भी पढ़ें- Bihar CM फेस को लेकर RJD के भीतर से आई आवाज, तेजस्वी पर दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान