डेढ़ महीने में दूसरे मर्डर से नालंदा में सनसनी, शौच के लिए निकले युवक पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में शिशुपाल यादव नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के शरीर पर कई गोलियों के निशान थे। पुलिस आपसी रंजिश को हत्या का कारण मान रही है। शिशुपाल कुछ दिन पहले ही गुजरात से घर लौटा था।

संवाद सूत्र, सरमेरा। थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में रविवार की अहले सुबह बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक शिशुपाल यादव उर्फ कारू की गोली मारकर हत्या कर दी।
मरने वाला युवक चुहरचक निवासी बृजभूषण यादव का बेटा है। उसके शरीर पर कई गोलियों के निशान पाए गए। घटना के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शिशुपाल रोज की तरह सुबह शौच के लिए गांव के बाहर बजरंगबली मंदिर की ओर गया था। तभी पहले से घात लगाए दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
वारदात के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के सात खोखे बरामद किए हैं। शिशुपाल गुजरात में रहकर काम करता था और महज पांच दिन पहले ही अपने घर लौटा था।
घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। इधर, हत्या की खबर सुनते ही स्वजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए।
घर में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में आक्रोश व दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि शिशुपाल दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। स्वजन के आरोप की भी जांच की जा रही है।
दो हत्याओं से गांव में दहशत
थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में आपसी रंजिश के चलते हत्या की कड़ी लगातार गहराती जा रही है। बीते 13 जुलाई की देर रात गांव के किसान किशोरी यादव (55) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के स्वजन ने गांव के ही सकलदेव यादव समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसी प्राथमिकी दर्ज होने के डेढ़ महीने बाद वृजभूषण यादव के 20 वर्षीय पुत्र शिशुपाल यादव उर्फ कारू को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया।
शिशुपाल मृतक किशोरी यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित सकलदेव यादव का ममेरा भाई था। इसी कड़ी को देखते हुए शिशुपाल के स्वजन ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे श्रीराम यादव का हाथ हो सकता है।
स्वजन के अनुसार, पहले हुई किसान की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।