Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Free Bijli: बिहार में जुलाई से मिल रही फ्री बिजली! आपको मिला लाभ?

    By MANOJ KUMAR Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 26 Jul 2025 09:21 AM (IST)

    राजगीर में बिजली विभाग ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कार्यपालक अभियंता सन्नी कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत जुलाई से घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है। 71549 में से 56125 उपभोक्ताओं की बिजली खपत माफ की गई। 125 यूनिट से अधिक खपत पर सामान्य शुल्क लगेगा।

    Hero Image
    71,549 में से 56,125 उपभोक्ताओं की बिजली खपत माफ की गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, राजगीर। मुख्यमंत्री 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत शुक्रवार की शाम बस स्टैंड क्षेत्र में बिजली विभाग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सन्नी कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत यह शिविर लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके माध्यम से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को जुलाई माह से 125 यूनिट मुफ्त बिजली के लाभ की जानकारी दी जा रही है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

    उन्होंने कहा कि शिविर में उपभोक्ता अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। जुलाई माह में 71,549 उपभोक्ताओं में से लगभग 56,125 लोगों की 125 यूनिट बिजली खपत माफ की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 125 यूनिट के बाद खपत पर सामान्य दर से शुल्क लिया जाएगा।

    शिविर में शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं ने इस जानकारी में गहरी रुचि दिखाई। 125 यूनिट मुफ्त बिजली के अलावा लोगों ने इससे संबंधित अन्य समस्याओं व उनके समाधान पर भी चर्चा की।

    इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता इंतजार अहमद, राजस्व शिवकुमार, लेखा पदाधिकारी मनीष कुमार, कनीय अभियंता विद्यासागर सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे।