Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nalanda News: नालंदा जिले की टॉपर बनीं अंजली सिंह, बताया अपना फ्यूचर प्लान; 10वीं में भी दिखाया था दम

    Nalanda News नालंदा की अंजली सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में जिले में टॉप किया है। उन्होंने 10वीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से 98 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी। अब वह नीट परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। अंजली के पिता सीआइएसएफ में सब-इंस्पेक्टर हैं और बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

    By SHIV SHANKAR PRASAD Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 25 Mar 2025 05:17 PM (IST)
    Hero Image
    नालंदा की 12th की टॉपर बनी अंजली सिंह (जागरण)

    संवाद सूत्र, सिलाव (नालंदा)। Nalanda News: इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। खासकर, महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा की छात्रा अंजली सिंह के लिए यह उपलब्धि बेहद खास रही। अंजली ने साइंस स्ट्रीम में जिले में टाप कर पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजली का रोल कोड 12017 और रोल नंबर 25010049 है। पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रही। अंजली ने 10वीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से 98 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी। अब वह नीट परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, जिसका एग्जाम 4 अप्रैल को होना है।

    पढ़ाई में अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण

    नालंदा जिले के शोभा बिगहा गांव की रहने वाली अंजली पांच भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर हैं। उनके पिता सीआइएसएफ में सब-इंस्पेक्टर हैं, जो बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

    अंजली बताती हैं, "पढ़ाई के दौरान यह नहीं सोचना चाहिए कि परिणाम क्या आएगा। मेरा काम मेहनत करना है, सफलता खुद आएगी। अगर रोज 10 से 12 घंटे एकाग्र होकर पढ़ाई की जाए, तो अच्छे रिजल्ट मिलते ही हैं। अंजली की इस शानदार उपलब्धि से उनके गांव और कालेज में खुशी का माहौल है। सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

    डॉक्टर बनने की सपना देख रही अंजली

    अंजली ने बताया कि उनका सपना है कि वे एक अच्छे डाक्टर बने और समाज की सेवा करें। उसने बताया कि प्रतिदिन मैं 10 से 12 घंटे तक मेहनत करती हूं। उन्होंने नई पीढ़ी की युवाओं को बताया कि कोई भी लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत व ईमानदारी से पढ़ाई करने की जरूरत है।

    अगले महीने में नीट की परीक्षा होने वाली है इसके लिए मैं जी तोड़ मेहनत कर रही हूं। उसने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता व मेरे शिक्षक हैं।

    पूरे बिहार में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले टॉपर

    1.विज्ञान संकाय में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल प्रथम रही है। 500 में से 484 अंक प्राप्त किए हैं।

    2.दूसरे स्थान पर अरवल का आकाश कुमार रहे हैं। आकाश ने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए हैं।

    3.तीसरे स्थान पर पटना कॉलेजिएट के रवि कुमार रहे। रवि ने 500 में से 478 अंक प्राप्त किए हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Board Topper Verification: टॉपर वेरिफिकेशन के लिए आया बुलावा, बिहार की इस छात्रा ने मारी बाजी

    Bihar Board 12th Topper List 2024: पिछले साल 12th में टॉप-10 में किसने मारी थी बाजी? पढ़ें पूरी लिस्ट यहां