बिहार में अंडे खाने से बीमार हुए 60 छात्र, DEO ने दिए जांच के आदेश; अधिकारियों में हड़कंप
हरनौत प्रखंड के श्री चंद पुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन के दौरान अंडे खाने के बाद 60 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को तुरंत कल्याण विगहा रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
संवाद सूत्र, हरनौत। हरनौत प्रखंड के श्री चंदपुर प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन के दौरान अंडे खाने के बाद 60 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचना दी।
बच्चों को तुरंत कल्याण विगहा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल से एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम को भेजा गया। बीपीएम मनीष कुमार ने बताया कि अंडा खाने वाले सभी 60 बच्चों का स्वास्थ्य जांच और उपचार करवाने का निर्णय लिया गया। सभी को अस्पताल लाया गया और उनका उपचार किया गया।
अंडा खाने से कुछ बच्चों की तबियत बिगड़ी थी। 25 बच्चों को घर भेजा जा चुका है। शेष को भी जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
मामले की होगी जांच
जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने कहा कि अंडों की गुणवत्ता या भोजन तैयार करने में हुई गड़बड़ी की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभिभावकों ने की निगरानी बढ़ाने की मांग
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और निगरानी बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भोजन की नियमित जांच होनी चाहिए।
विद्यालय शिक्षा समिति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बीईओ ने किया औचक निरीक्षण
वहीं, दूसरी ओर एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत पांच संकुलों के सात विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के लिए तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण 27 फरवरी 2025 से शुरू हुआ है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बर्सियावां संकुल में 27 फरवरी से 2 मार्च तक सात विद्यालयों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में डीएन उच्च विद्यालय, चमहेड़ा में 2 से 4 मार्च तक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नारायणपुर में 5 से 7 मार्च तक, कबीर उच्च विद्यालय, मंडाक्ष में 8 से 10 मार्च तक तथा संकुल संसाधन केंद्र, एकंगरसराय में 11 से 13 मार्च तक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इन सभी प्रशिक्षणों की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण एसएसए 850, दिनांक 24.02.2025 के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है, जिसकी सूचना सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, समन्वयक और व्यवस्थापक को दे दी गई है।
बीईओ लगातार प्रशिक्षण शिविरों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षकों द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को शांतिपूर्ण माहौल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे अपने विद्यालयों में सुचारू रूप से कार्य कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।