Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nalanda News: स्कूल खुलते ही बड़ा हादसा, बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन पलटी; आधा दर्जन बच्चे जख्मी

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 11:09 AM (IST)

    नालंदा में सोमवार सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही मैजिक वैन पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सर्दी की छुट्टियों के बाद जिले में सोमवार से ही स्कूल खुले हैं।

    Hero Image
    नालंदा में हादसे का शिकार हुई स्कूल वैन (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, नालंदा। नालंदा जिले के सिलाव में स्कूली बच्चों को ले जा रही मैजिक वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। वैन दुर्घटनाग्रस्त होने से आधे दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जाती है। सभी बच्चों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड की छुट्टियों के बाद सोमवार से खुले स्कूल

    सिलाव गोरौर पथ पर छविलापुर थाना क्षेत्र के कहटा गांव के पास यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि छविलापुर की ओर से सिलाव नेपुरा स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल के लिए वैन जा रही थी।

    मैजिक वैन पलटने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़

    बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा ठंड को लेकर 11 जनवरी तक विद्यालयों को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद आज सोमवार से नालंदा जिले में सभी विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो रही है। स्कूल खुलने के बाद बच्चे पहले दिन ही हादसे का शिकार हो गए।

    दाउदनगर: गया पथ को ग्रामीणों ने छह घंटे रखा जाम

    दाउदगन-गया रोड में एनएच-120 पर मखरा के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घटना सोमवार की सुबह लगभग 6:30 बजे की बताई जा रही है।

    मखरा गांव निवासी योगेंद्र वर्मा ने बताया कि मृतक के परिवार को मुआवजा देने, शीघ्र राहत राशि देने और रोड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम की। लगभग छह घंटे एनएच जाम रहा।

    अंचल अधिकारी शैलेंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। जानकारी के अनुसार मखरा के निवासी गोविंद कुमार और मनीष कुमार दोनों बाइक से दाउदनगर की तरफ जा रहे थे, जबकि पीछे से पचरुखिया की तरफ से ईंट लाद कर आ रहे हैं ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।

    घटनास्थल पर ब्रजेश कुमार के पुत्र 22 वर्षीय गोविंद कुमार की मृत्यु हो गई। वहीं, द्वारिक राम का पुत्र मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

    दारोगा रंधीर कुमार बिराजी, एएसआई भूपेंद्र कुमार और पीएसआई आदित्य कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने सड़क जाम नहीं हटाया। इसके बाद अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष पहुंचे। दोनों ने ग्रामीणों को समझाया कि मुआवजा परिवहन विभाग देता है। इसकी एक प्रक्रिया है तब ग्रामीणों ने जाम हटाया।

    ग्रामीणों ने मुआवजा के अलावा तुरंत राहत राशि देने और ब्रेकर बनाने की मांग की है। काफी देर तक ग्रामीण तुरंत प्राथमिकी करने की मांग पर अड़े रहे। अंचल अधिकारी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाने में सफलता मिली।

    दाउदनगर-गया रोड एनएच-120 मखरा में सिंदुआर से मखरा पथ काटते हुए गुजरती है, इससे चौराहा बनता है। इसी चौराहे पर सड़क दुर्घटना हुई। मृतक और घायल दोनों के पिता मजदूर हैं।

    ये भी पढ़ें

    Darbhanga News: दरभंगा के बहेड़ी में ट्रक की ठोकर से दो लोगों की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

    Bhagalpur News: फिरौती के लिए किडनैप हुए बिजनेस एग्जीक्यूटिव को पुलिस ने देवघर से किया बरामद, एक गिरफ्तार