Darbhanga News: दरभंगा के बहेड़ी में ट्रक की ठोकर से दो लोगों की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
बहेड़ा-बहेड़ी स्टेट हाईवे-88 पर सोमवार सुबह ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड को जामकर विरोध प्रदर्शन किया। बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, दरभंगा। बहेड़ा-बहेड़ी स्टेट हाईवे-88 पर सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के विरोध में लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। मौके पर दल बल के साथ पहुंचे बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं।
मृतकों की पहचान बहेड़ी थाना के दोहट नारायण गांव के छपकी टोला निवासी शंभूलाल देव के पुत्र लक्ष्मी लाल देव (20) एवं गंगा राम के पुत्र विशाल राम (16) के रूप में हुई है। जबकि घायल उसी गांव के दौलत नदाफ का पुत्र सलामत कुमार (18) है।
जानकारी के अनुसार, तीनों एक ग्लैमर बाइक पर सवार होकर अपना मॉल से कपड़े की खरीदारी करने आए थे। खरीदारी कर मॉल से निकल कर जैसे ही वो मुख्य सड़क पर आए तभी बहेड़ा से बिजली पोल गिराकर बहेड़ी की ओर आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। मौके पर ही युवक व किशोर ने दम तोड़ दिया। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोला टोका के पास दो बाइक सवार युवकों की मौत
कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के कोला टोका के पास रविवार की रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार बाइक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को कुशेश्वरस्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।
प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक संख्या बीआर90 डब्ल्यू 6414 के बारे में छानबीन करने पर यह सुधीर सदा के नाम से निबंधित है, जो सहरसा जिला के नवहट्टा थाना के धर्मपुर गांव का है। धर्मपुर गांव में हादसे की सूचना दे दी गई है। दोनों के शव को पीएचसी परिसर में रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक खगड़िया से कुशेश्वरस्थान की ओर आ रहे थे, जहां से कमला तटबंध होकर सहरसा की ओर जाते। इस बीच कोला टोका के पास हादसा हो गया। ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।