Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rojgar Mela: बिहार के इस जिले में खुलेगा नौकरी का पिटारा, इन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 04:51 PM (IST)

    नालंदा जिले के बिहारशरीफ में युवाओं के लिए विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। श्रम संयुक्त भवन में लगने वाले इस मेले में तकनीशियनों के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। 12वीं पास या आईटीआई डिप्लोमा वाले 18 से 45 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान विजयवाड़ा या चेन्नई में काम करने का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    रोजगार मेले में टेक्नीशियन के 50 पदों पर युवाओं का किया जाएगा चयन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। जिले के युवाओं को नियमित रोजगार की संभावना उपलब्ध हो, इसी कड़ी के तहत बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित श्रम संयुक्त भवन में गुरुवार को विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

    इस मेला में तकनीशियन के 50 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी मो. आकिफ बक्कास ने बताया कि जॉब कैंप ऑप्टिकल फाइबर क्षेत्र में कुशल तकनीशियनों की बढ़ती मांग को देखते हुए आयोजित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, अभ्यर्थी की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। इस रोजगार मेला में चयनित होने वाले को राजस्थान, विजयवाड़ा या चेन्नई जैसे शहरों में काम करने का अवसर प्रदान होगा।

    जॉब कैंप सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। इस संबंध में डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की स्किल इंडिया और मेड इन इंडिया योजनाओं के तहत युवाओं को बेहतर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका लाभ सभी योग्य अभ्यर्थियों को समय से लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Sarkari Naukari: रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई; 44,000 तक मिलेगी सैलरी