नोटबंदी पर पप्पू यादव का बयान : ATM से पैसे ना निकलें तो लगा दो आग
मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के भीतर पैसे के लिए लोगों की समस्या दूर नहीं होगी तो सदन नही चलने देंगे। उन्होंने कहा कि नोट नहीं ...और पढ़ें

पटना [जेेएनएन]। जनअधिकार पार्टी के संयोजक और मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर से भड़काउ बयान दिया है। नालंदा पहुंचे पप्पू यादव ने सरकार के नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकलते और वो बेकार साबित हो रहे हैं तो उनमें आग लगा देना चाहिए।
बिहारशरीफ स्थित हाजीपुर मुहल्ला पहुंचे पप्पू ने नेताओं को लेकर भी टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों को आरटीआई के दायरे मे लाने की मांग की। पप्पू ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गयी नोटबंदी से आम आवाम और किसान परेशान हैं।
पढ़ें - भाजपा के 'शत्रु' ने नीतीश को बताया 2019 में पीएम पद का दावेदार
उन्होंने कहा कि किसानों को फसल उत्पादन का मूल्य नहीं मिल पा रहा है और न ही पैसे। उन्होंने कहा कि अगर बैंक और एटीएम से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो लोग उसे आग के हवाले कर दें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर 500 के नोट नहीं और लोगों की समस्या दूर नहीं हुई तो मैं और मेरी पार्टी सदन को चलने नहीं देंगे और बिहार को भी बंद करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।