Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीजीवी आज से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 31 Dec 2018 08:37 PM (IST)

    बिहारशरीफ : नव वर्ष के पहले दिन से अब मध्य बिहार ग्रामीण बैंक दक्षिण बिहार के नाम से जाना जाएगा। जिस

    एमबीजीवी आज से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा

    बिहारशरीफ : नव वर्ष के पहले दिन से अब मध्य बिहार ग्रामीण बैंक दक्षिण बिहार के नाम से जाना जाएगा। जिसका प्रधान कार्यालय पटना होगा। यह जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी मो. सालिम ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में बैंक का कार्यक्षेत्र मात्र 11 जिले में ही था परन्तु अब दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का कार्य क्षेत्र 20 जिलों में होगा। इसमें भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, नालंदा, बक्सर, कैमूर, गया, जहानाबाद, नवादा, पटना, रोहतास, समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा शामिल है। उन्होंने कहा कि दो बैंकों के समायोजन होने के बाद अब दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कुल 1078 शाखाओं के साथ देश का सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक का कार्य क्षेत्र बढ़ने से आम जनता के साथ-साथ इस बैंक में कार्यरत कर्मी भी लाभान्वित होंगे। बता दें कि भारत सरकार के राजपत्र के अधिसूचना के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक एवं यूको बैंक द्वारा प्रायोजित के नाम से 1 जनवरी 2019 से प्रभावी किया गया है। जिसका प्रायोजक पीएनबी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें