नालंदा में रुई की दुकान में लगी भीषण आग, बैंक समेत कई अन्य दुकानें भी चपेट में आईं
बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर मोड़ पर रुई की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास की कई दुकाने और बैंक भी आग की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर मोड़ पर गुरुवार सुबह एक रुई की दुकान में भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि एक किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता था।
जानकारी के मुताबिक, यह आग 'बाबा रुई दुकान' में लगी, जो मुन्ना नाम के व्यक्ति की दुकान है। आग फैलते हुए आसपास की दुकानों और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा तक पहुंच गई।
गनीमत रही कि समय रहते बैंक के सभी कर्मचारी और ग्राहक बाहर निकल आए, जिसकी वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, आग की वजह से काफी सामान जलकर खाक हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग की भयावहता को देखते हुए अतिरिक्त दमकलकर्मियों को भी बुलाया गया।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले रुई दुकान से धुआं निकलता दिखा और फिर अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि, अब तक आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौजूद है, जो हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, आग लगने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई है। फिलहाल, दमकल विभाग आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है।
नगरनौसा : अज्ञात बदमाशों ने खलिहान में लगाई आग
स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ीहा गांव में बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने खलिहान में आग लगा दी जिससे खलिहान में रखे मसूर की फसल जलकर राख हो गई।
इस मामले में पीड़ित सन्नी कुमार ने नगरनौसा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया है। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने आधी रात को खलिहान में आग लाग दी। जिससे चार बिगहा की मसूर की फसल जलकर राख हो गई।
एकंगरसराय : आग में हजारों का सामान जलकर खाक
थाना क्षेत्र के एकंगरडीह गांव में वार्ड नंबर एक, सोनू रजक के घर के बगल में नवल किशोर पांडे के पुंज में मंगलवार की देर रात करीब 2:30 बजे अचानक आग लग गई।
इस अग्निकांड में लगभग 15 हजार आटी जलकर राख हो गई।स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही थाना को जानकारी दी गई, जिसके बाद एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। हालांकि, आग की भयावहता को देखते हुए दूसरा दमकल वाहन बुलाना पड़ा, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
ये भी पढ़ें
Bihar News: होली से पहले एक्शन में पुलिस, शराब तस्करी के लिए अपना रहे थे शातिर तरीका, 3 गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।