कोर्ट कार्य में प्रयोग किए जाने वाले फॉर्मों के दाम में वृद्धि
बिहारशरीफ। जिला अधिवक्ता संघ ने कोर्ट कार्य में प्रयोग किए जाने वाले फॉर्मों में 10 रुपए की वृद्धि की है। ये वृद्धि सादा शपथ पत्र वकालतनामा व जमानतदार शपथ पत्र में वृद्धि की गई है। पूर्व में शपथ पत्र की कीमत जहां 70 रुपए थी वही वकालतनामा 50रुपए तथा जमानतदार की कीमत 70रु.थी।
बिहारशरीफ। जिला अधिवक्ता संघ ने कोर्ट कार्य में प्रयोग किए जाने वाले फॉर्मों में 10 रुपए की वृद्धि की है। ये वृद्धि सादा शपथ पत्र, वकालतनामा व जमानतदार शपथ पत्र में वृद्धि की गई है। पूर्व में शपथ पत्र की कीमत जहां 70 रुपए थी, वही वकालतनामा 50रुपए तथा जमानतदार की कीमत 70रु.थी। लेकिन अब इसका मूल्य क्रमश: 80, 50 व 80 रुपए हो गए हैं। यह वृद्धि 1 फरवरी से लागू है। अधिवक्ता कल्याण स्टांप के मूल्य में भी 10 रुपए की बढ़ोतरी की वजह से यह वृद्धि करनी पड़ी है। मालूम हो स्टांप की आपूर्ति तथा इसका मूल्य निर्धारण राज्य सरकार करती है। यह वृद्धि उन तमाम प्रपत्र में की गई है जिनपर अधिवक्ता कल्याण स्टांप लगाए जाते हैं। वहीं हाजरी फॉर्म के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।