Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा में भूषण हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पांच महीने पूर्व हुई थी हत्या

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:11 PM (IST)

    भूषण यादव हत्याकांड का समय सीमा करीब पांच महीने बीत चुके हैं हत्याकांड में अभी तक दो आरोपित पर कार्रवाई किया गया है। और शेष आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस मामले में रामप्रवेश शर्मा समेत 9 लोगों को आरोपित किया गया है।

    Hero Image
    नालंदा में भूषण हत्याकांड में दो गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, हिलसा, (नालंदा)। भूषण यादव हत्याकांड का समय सीमा करीब पांच महीने बीत चुके हैं, हत्याकांड में अभी तक दो आरोपित पर कार्रवाई किया गया है। और शेष आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस मामले में रामप्रवेश शर्मा समेत 9 लोगों को आरोपित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि परवलपुर थाना क्षेत्र के तारा बिगहा, मिलकीपर गांव निवासी कमलेश यादव उर्फ भूषण यादव को बदमाशों ने 12 अप्रैल 2025 को सुबह करीब दस बजे सूर्य मंदिर तालाब के पास गोली मारकर हत्या कर दिया, मृतक के स्वजनों में डर का वातावरण बना है।

    मोहल्ले वासियों द्वारा घटना के संदर्भ में बताया है, कि हिलसा शहर के बस स्टैंड में विवादित जमीन को खरीदारी करने का आरोप है, विवादित जमीन को लेकर घटना का अंजाम दिया गया है। हालांकि इसी जमीन में पूरे परिवार वर्षों से रह रहे थे। अदालत में मुकदमा चल रहा है। मृतक पर भी परवलपुर थाना, हिलसा थाना में पूर्व में मुकदमा दर्ज है।

    इस घटना में रामप्रवेश समेत नौ लोगों को आरोपित किया गया है। जिसमें से 2 दिन पूर्व अकबरपुर गांव के चंद्रदीप शर्मा, रविंद्र शर्मा, को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

    अभिजीत कुमार, थाना अध्यक्ष