Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Special Trains: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेन का एलान; यहां देखें पूरा शेड्यूल

    होली के त्योहार के अवसर पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन का एलान किया है। ये ट्रेन राजगीर से आनंद विहार तक चलेगी। होली के त्योहार पर केवल 4 दिन इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 07 मार्च 11 मार्च 14 मार्च और 18 मार्च को ये ट्रेन चलेगी।

    By MANOJ KUMAR Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 06 Mar 2025 08:05 AM (IST)
    Hero Image
    राजगीर से एक और स्पेशल ट्रेन का एलान

    संवाद सहयोगी, राजगीर। Holi 2025: रेलयात्रियों की बहुप्रतीक्षित होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) की मांग पूरी हो गई है। रेलवे द्वारा राजगीर से आनंद विहार तक होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन सप्ताह में 02 दिन मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। होली के त्योहार के लिए केवल 4 दिन इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

    07 मार्च , 11 मार्च, 14 मार्च और 18 मार्च यानी केवल चार दिनों तक इस विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। हालांकि, सामान्य बोगी में यात्रा करने वाले यात्री इस ट्रेन का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसमें सामान्य बोगी नहीं होगी। होली स्पेशल ट्रेन में सभी बोगी AC की होंगी।

    • यह ट्रेन आनंद विहार से गाड़ी संख्या 04070 नंबर की गाड़ी बनकर मध्य रात्रि 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और उसी दिन संध्या 07 बजकर 50 मिनट पर राजगीर पहुंच जाएगी।
    • फिर राजगीर से यही ट्रेन 04069 नंबर गाड़ी बनकर रात्रि 23 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और संध्या 07 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी।

    इन स्टेशन पर होगा ठहराव

    राजगीर से आनंद विहार तक चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव आनंद विहार और राजगीर के बीच गोविंदपुर जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर,आरा, पटना जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन और बिहार शरीफ के बीच होगा।

    इन स्टेशन से भी चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन

    रेलवे ने नारंगी-गोरखपुर, कटिहार-अमृतसर, कामाख्या-आनंद विहार के बीच एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही गोमतीनगर से भागलपुर एवं मालदा टाउन, गोरखपुर से हावड़ा एवं आसनसोल तथा गाजीपुर सिटी से सियालादह के बीच भी एक-एक वन-वे होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से होली के त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। महाकुंभ के बाद होली के त्योहार की वजह से सभी ट्रेनों में बुकिंग फुल हो गई थी। इस वजह से होली के त्योहार पर घर जाने वाले लोग काफी परेशान थे। अब होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से लोगों को राहत मिलेगी।

    सासाराम : लोगों को नहीं मिल रहा रिजर्वेशन

    होली का त्योहार आने में महज एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। होली स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद लोगों को आसानी से रिजर्वेशन टिकट नहीं मिल पा रहा है। उन्हें वेंडर का सहारा लेना पड़ रहा है।

    काउंटर पर जाने के बाद यात्रियों को लंबा वेटिंग या नो रूम बता वापस कर दिया जा रहा है, जबकि वेंडर के माध्यम से उन्हें आसानी से कंफर्म टिकट मिल जा रहा है।

    हालांकि, वेंडर से टिकट लेने पर उन्हें निर्धारित किराए से दोगुने से अधिक पैसे का भुगतान करना पड़ रहा है, जिससे काउंटर पर यात्रियों की भीड़ कम दिख रही है। सासाराम जंक्शन के टिकट काउंटर पर वेंडरों व दलालों का बोलबाला हो गया है। यात्री स्थानीय रेल प्रशासन को टिकट की कालाबाजारियों पर नकेल कसने में विफल बता रहे हैं।

    ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली से यात्रियों को थोड़ी राहत मिल रही है। हालांकि, होली में यात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसे लेकर रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है ताकि यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

    ये भी पढ़ें

    कामाख्या-आनंद विहार, नारंगी-गोरखपुर और कटिहार-अमृतसर के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें; जानें रूट और टाइमिंग

    दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग