नालंदा में दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत, दोस्त गंभीर
दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान खुदागंज थाना क्षेत्र के तकियापर निवासी उदय यादव के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। वहीं उसका दोस्त दीपू कुमार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

संवाद सहयोगी, राजगीर(नालंदा)। छबिलापुर थानाक्षेत्र स्थित बिहार पुलिस एकेडमी के समीप मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सड़क हादसा दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में हो गई।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान खुदागंज थाना क्षेत्र के तकियापर निवासी उदय यादव के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। वहीं उसका दोस्त दीपू कुमार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
ननिहाल से लौटते वक्त हुआ हादसा
सौरभ के परिजनों ने बताया कि वह गया जिला के सरबहदा स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। हाल ही में उसने ग्रेजुएशन में नामांकन लिया था और मंगलवार को अपने दोस्त दीपू कुमार के साथ बिहारशरीफ लौट रहा था। बिहार पुलिस अकादमी के पास सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई, जिससे मौके पर तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सौरभ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घर में मचा कोहराम, गांव में मातम
जैसे ही सौरभ की मौत की खबर गांव तक पहुंची, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां-बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर आंख नम है और हर जुबान पर बस यही सवाल है कि आखिर इतनी जल्दी क्यों चला गया सौरभ?
पुलिस ने शुरू की जांच
छबीलापुर थानाध्यक्ष मुरली आज़ाद ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।