मंत्री व विधायक पर जानलेवा हमला मामले में दर्जनों अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी, जदयू कार्यकर्ता ने की घोर निंदा
नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलमा गांव में हादसे में नौ लोगों की मौत के बाद स्वजनों से मिलने गए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक कृष्णकांत गिरी के फर्द बयान पर दर्जनों अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
संवाद सूत्र, हिलसा(नालंदा)। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलमा गांव में हादसे में नौ लोगों की मौत के बाद स्वजनों से मिलने गए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक कृष्णकांत गिरी के फर्द बयान पर दर्जनों अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला?
बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया मृतक के स्वजनों से दुख दर्द बांटने के लिए मलमा गांव गए थे। जब लोगों से मिलजुल कर आ रहे थे, तभी कुछ लोगों ने मंत्री और विधायक को खरी खोटी सुनाने लगे और हमला कर दिया। हालांकि पुलिस ने मंत्री और विधायक को सुरक्षित निकाला।
जदयू कार्यकर्ता की प्रतिक्रिया
जदयू कार्यकर्ता ने मंत्री पर हमले की घोर निंदा की है और इसे राजनीतिक साजिश बताया है। जदयू के जिला महासचिव डॉ सुनील दत्त ने कहा कि यह घटना मंत्री को बदनाम करने की एक सोची-समझी चाल थी, जो नाकाम हो गई।
प्राथमिकी दर्ज
हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मंत्री और विधायक पर हमला करने वाले अज्ञात दर्जनों बदमाशों पर कार्रवाई करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।