Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए फिल्म का पोस्टर, एक्टर KK Menon की तस्वीर; दर्ज होगी FIR

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:54 PM (IST)

    करायपरसुराय अंचल कार्यालय में एक अनोखा मामला सामने आया। एक व्यक्ति ने आवासीय प्रमाण पत्र के लिए फिल्मी पोस्टर का इस्तेमाल किया। आवेदन में आवेदक का नाम ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिल्म का पोस्टर लगाकर मांगा आवासीय प्रमाणपत्र। (जागरण)

    संवाद सूत्र, करायपरसुराय। अंचल कार्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक व्यक्ति ने फिल्मी पोस्टर का उपयोग कर आवेदन कर दिया।

    जानकारी के अनुसार, करायपरसुराय अंचल कार्यालय में 15 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से एक आवेदन दिया गया, जिसमें आवेदक का नाम दिएफवाई और पिता का नाम डीएफडी और पता में जेकेजेके ,वार्ड संख्या नौ लिखा हुआ था।

    आवेदन के आधार पर आवासीय प्रमाण पत्र की मांग की गई थी। लेकिन आवेदन के साथ जो दस्तावेज संलग्न किया गया था, उसमें फिल्म डीजे का पोस्टर लगाया गया था। इस पोस्टर में प्रसिद्ध अभिनेता के. के. मेनन की तस्वीर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

    अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच के दौरान इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

    उन्होंने तुरंत उस आवेदन को रद कर दिया और कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अब संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

    अंचलाधिकारी ने कहा कि यह न केवल सरकारी व्यवस्था के साथ धोखाधड़ी है, बल्कि यह आपराधिक कृत्य भी है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की जानकारी या प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते समय केवल सही और वैध दस्तावेजों का ही उपयोग करें।

    यह भी पढ़ें- 

    नाम एयरफोन, पिता मोबाइल और मां बैटरी... बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने की एक और साजिश; मधेपुरा में निवास