Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम एयरफोन, पिता मोबाइल और मां बैटरी... बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने की एक और साजिश; मधेपुरा में निवास

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:49 AM (IST)

    News about Bihar बिहार में बेढंगे और गलत नाम पते पर आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने की साजिश जोर-शोर से चल रही है। कुत्ता ट्रैक्टर के आद अब मोबाइल का निवास प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन दिया गया है। मधेपुरा के घैलाढ़ अंचल में एयरफोन के नाम से निवास प्रमाण पत्र का आवेदन दिया है पिता का नाम मोबाइल व मां का नाम बैटरी लिखा है।

    Hero Image
    News about Bihar: बिहार में बेढंगे नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने की साजिश जोर-शोर से चल रही है।

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा।  News about Bihar बिहार के मधेपुरा जिले के घैलाढ़ अंचल कार्यालय में एक निवास प्रमाण पत्र का आवेदन चर्चा में है। यहां ''एयरफोन'' नाम से आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया गया है। जिसमें पिता का नाम मोबाइल और माता का नाम बैटरी दर्ज है। दो दिन पहले 28 जुलाई को दिए गए आवेदन का अंचल कार्यालय से निवास प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदनकर्ता ने नहीं दिया है मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी

    जानकारी के अनुसार आवेदन में आवेदक का पता घैलाढ़ प्रखंड के श्रीनगर पंचायत का वार्ड नंबर एक दर्ज है। लेकिन मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी की जानकारी नहीं दी गई है। आवेदन मिलने के बाद राजस्व पदाधिकारी रवि शंकर ने इसे गंभीरता से लेते हुए वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया है। इस मामले में साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।राजस्व पदाधिकारी रविशंकर ने बताया कि यह साइबर अपराध का मामला है। आवेदनकर्ता अथवा शरारत करने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    गम्हरिया में कट जाएंगे 4240 मतदाताओं के नाम

    एक जुलाई से 26 जुलाई तक चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया गया। प्रखंड के 59 हजार 622 मतदाताओं में से 55 हजार 422 मतदाताओं का प्रपत्र अपलोड कर लिया गया है। जबकि 4240 मतदाता एएसडी यानि मृत, स्थल परिवर्तित और दोहरी प्रविष्टि पाए गए। स्थल परिवर्तितों की संख्या 2455 है।

    मृत व्यक्ति के नाम 1013 तो दोहरी प्रविष्टि वाले 372 मतदाताओं की पहचान की गई है। इस कार्य के लिए 60 बूथ लेवल आफिसर नियुक्त किया गया था। बीएलओ की मदद के लिए एक-एक वोेलेंटिर दिया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी ने बताया कि बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं का सर्वे 26 जुलाई 2025 तक कर चुके हैं।

    59, 622 मतदाताओं में से 55,422 मतदाताओं का प्रपत्र अपलोड कर लिया गया है। 4240 मतदाता एएसडी यानि मृत, स्थल परिवर्तित और दोहरी प्रविष्टि पाए गये।मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशन एक अगस्त को, दावे आपत्ति की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर तक लिया जाएगा। जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को होगी।