Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News : कब्रिस्तान के पास महिला का शव मिलने से सनसनी, स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 07:11 PM (IST)

    Bihar Crime News बिहार के नालंदा जिले में वेना थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि महिला का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Bihar Crime News : कब्रिस्तान के पास महिला का शव मिलने से सनसनी, स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। नालंदा के वेना थाना के दोसुत गांव में गुरुवार सुबह कब्रिस्तान के समीप एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

    मृतका मोहम्मद मुस्लिम शाह की 40 वर्षीया पत्नी महिला है। प्रेम-प्रसंग में महिला की हत्या की बात सामने आई है।

    एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

    घटना के बारे में महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां का गांव के ही एक युवक से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

    आरोप है कि प्रेमी युवक ने ही बुधवार की रात फोन करके घर के बाहर बुलाया और लूटपाट के उपरांत उनकी हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया।

    दरअसल, महिला के घर में बुधवार की शाम बर्थडे पार्टी थी। पोते की बर्थडे पार्टी में पूरा परिवार लगा हुआ था। खाने-पीने के उपरांत सभी लोग सो गए।

    इसी बीच महिला को प्रेमी का फोन आया और वह घर से बाहर चली गई। आरोप है कि सुबह शव पेड़ के फंदे से गांव वालों को लटका हुआ मिला।

    महिला भागन बीघा स्थित डेंटल कॉलेज में सफाई कर्मी का काम करती थी। मृतका के चार पुत्र एवं एक पुत्री है। घरवालों का कहना है कि कई बार महिला को युवक से रिश्ते तोड़ने के लिए कहा था।

    महिला के बेटे ने आरोप लगाया कि बताया कि युवक उनकी मां की अश्लील वीडियो बना रखा था, इसके जरिए ब्लैकमेल पर पैसों की डिमांड करता था।

    आरोप है कि पैसे नहीं देने पर युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। यही वजह की जब उसकी मां ने पैसे नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी गई।

    क्या बोले थानाध्यक्ष

    वेना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भी बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

    गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गई है। आरोपित घर छोड़कर फरार है।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। डाग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Crime News: डेढ़ साल का मुन्ना अब जाएगा जेल, बिना जुर्म किए सलाखों के पीछे काटेगा दिन; आखिर क्‍या है वजह?

    Bhagalpur News: पत्नी की बेवफाई से आहत युवक ने की खुदकुशी, ये बड़ी वजह आई सामने, पुलिस ने शुरू की जांच

    Bihar Crime News: बदला लेने का खौफनाक तरीका: युवक को बदमाशों ने खौलते पानी में फेंका, बस इतना सा था कसूर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें