Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics : 'केजरीवाल और हेमंत को जेल भेजकर नीतीश को...', इस कद्दावर नेता ने अचानक क्या कह दिया? सियासी हलचल तेज

    भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बारे में ऐसा बयान दे दिया है। जिससे बिहार की राजनीति गरमा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की आजादी लोकतंत्र एवं संविधान को खत्म करने में लगी हुई है। दीपंकर ने सोमवार को हिलसा में चुनावी सभा की।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 21 May 2024 11:10 AM (IST)
    Hero Image
    नीतीश कुमार को लेकर दीपांकर भट्टाचार्य ने दिया बयान

    संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा)। Bihar Politics News भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा अहंकार में मदमस्त है। विपक्ष को खत्म करने के लिए पार्टी को तोड़ देने, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व हेमंत सोरेन (Hemant  Soren) को जेल भेज देने, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को किडनैप कर लेने एवं पूरे देश में तहस-नहस कर देने में लगी हुई है। इस अहंकार को मिटाने के लिए यह चुनाव उपयुक्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भाजपा देश की आजादी, लोकतंत्र एवं संविधान को खत्म करने में लगी हुई है। देश की संपदा को हड़प कर अदाणी, अंबानी के हाथों में सौंप रही है। इस चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।

    हिलसा बाजार में पैदल रोड शो किया

    दीपंकर सोमवार को हिलसा में भाकपा माले के आईएनडीआईए के भाकपा माले प्रत्याशी डॉ. संदीप सौरभ के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा के बाद उन्होंने हिलसा बाजार में पैदल रोड शो किया। इसके पश्चात वाहन से एकंगरसराय, इस्लामपुर होते हुए राजगीर के लिए प्रस्थान कर गए।

    दीपंकर ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का 20 साल का शासन होने को है। इस दौर में विकास की बात तो बहुत हुई, लेकिन जब जाति आधारित गणना हुई तो सर्वेक्षण में खुलासा हुआ कि बिहार का 33 प्रतिशत परिवार आज भी छह हजार से कम आमदनी पर जिंदा है।

    प्रत्येक परिवार की एक महिला को एक लाख- दीपंकर भट्टाचार्य

    Bihar News : उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीबों का विकास नहीं हुआ, बल्कि गरीबी का विकास हुआ है। आइएनडीआइए की सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार की एक महिला को एक लाख, 10 किलो राशन, 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये में सिलेंडर, नौजवानों के लिए सम्मान जनक रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी के खाली पड़े 30 लाख पदों पर शीघ्र बहाली की जाएगी। वहीं एक करोड़ नौकरियों का सृजन किया जाएगा। चुनावी सभा को भाकपा माले के प्रत्याशी डा. संदीप सौरभ, भाकपा माले विधायक मखदूम आलम, राजद विधायक राकेश रोशन, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, एमएलसी शशि यादव के अलावे आइएनडीआइए के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें-

    संविधान को खत्म करने के लिए BJP को चाहिए 400 पार... गिरिडीह में गरजे चंपई, बोले- 150 सीट भी नहीं देगी आइएनडीआइए

    Rohini Acharya को लेकर बूथ पर शुरू हुआ था विवाद, छपरा में चुनावी रंजिश को लेकर चली गोली; एक की मौत और दो पटना रेफर