Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohini Acharya के चलते छपरा में माहौल गर्म, चुनावी रंजिश में गोलीबारी के बाद 1 की मौत; हंगामे को लेकर पुलिस अलर्ट

    छपरा में सोमवार को मतदान था। चुनावी रंजिश को लेकर छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलपा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच गोली चली। इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई है। दो लोग जख्मी हैं। दोनों घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है। इसकी जानकारी होते ही जिलाधिकारी अमन समीर एवं एसपी डॉक्टर गौरव मंगल मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं।

    By Rajiv Ranjan Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 21 May 2024 09:55 AM (IST)
    Hero Image
    छपरा में चुनावी रंजिश को लेकर चली गोली

    जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ले में मंगलवार की सुबह में पूर्व के चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। इसके बाद वहां गोलियां चली। गोली लगने से बड़ा तेलपा निवासी नागेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र चंदन राय की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दो लोग जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल लाए गए। जख्मी लोगों में बड़ा तेलपा निवासी मनोज राय एवं गुड्डू राय बताए जाते हैं। दोनों लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। इधर, चंदन राय की मौत के बाद सदर अस्पताल में उनके स्वजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया है।

    मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी

    इस गोलीबारी की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस कप्तान डॉक्टर गौरव मंगल मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मतदान के दिन सोमवार को बड़ा तेलपा के बूथ पर राजद प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य के पहुंचने पर दोनों समर्थकों के बीच विवाद हुआ था।

    शहर के थाना चौक पर हंगामा करते मृतक के स्वजन

    हालांकि, विवाद को सुलझा लिया गया था, लेकिन मंगलवार को विवाद ने पुनः उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इसके बाद जमकर हुए विवाद में गोली चलाई गई। गोली चलने से चंदन राय की मौत हो गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

    जाति विशेष के लोग पर गोली चलाने का आरोप

    चंदन राय के घर वाले एक जाति विशेष के लोग पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं। बहरहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। चंदन राय के दाहिने तरफ सीने में गोली लगी है जिससे उनकी मौत हुई है। घटना को लेकर पूर्व मंत्री जितेंद्र राय सदर अस्पताल में पहुंचे हुए हैं और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं।

    घटनास्थल पर मौजूद डीएम एवं एसपी

    उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच विशेष रूप से कराई जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसपी से भी इस संबंध में बात की है। 

    यह भी पढ़ें-

    Chirag Paswan : 'पोलिंग एजेंट तक...', RJD विधायक ने चिराग को लेकर दिया बवाल मचाने वाला बयान, सियासी पारा हाई

    मतदान से पहले पोस्‍टर-बैनर से पटा रांची, घर-घर भेजे जा रहे प्रत्‍याशियों के एजेंडे की कॉपी; 25 मई को होगी वोटिंग