Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगलोर नैक की टीम आज एसकेआर कॉलेज का करेगी निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 May 2018 12:46 AM (IST)

    नालंदा। नैक बंगलोर की टीम आज 4 एवं 5 मई को एस के आर कॉलेज का निरीक्षण करने आएगी । टीम के द्वारा कॉल

    बंगलोर नैक की टीम आज एसकेआर कॉलेज का करेगी निरीक्षण

    नालंदा। नैक बंगलोर की टीम आज 4 एवं 5 मई को एस के आर कॉलेज का निरीक्षण करने आएगी । टीम के द्वारा कॉलेज की संरचना और शिक्षण व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं की जांच कर इसकी रे¨टग की जाएगी । नैक ग्रे¨डग सरकार के द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है।इस क्रम में तीन सदस्यीय टीम का कॉलेज आना तय हुआ है। इनमे में एक सदस्य ओस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद, दूसरे भोपाल और तीसरे केंद्रीय वि वि हिमाचल प्रदेश से आने वाले हैं। कॉलेज प्रशासन इसकी तैयारी में जुटी है तथा सारी व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।ज्ञात हो कि यह कॉलेज बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण ¨सह की एक स्मारक संस्था है तथा इसका विश्वविद्यालय स्तर पर एक महत्वपूर्ण स्थान रहा था । हाल के दिनों में शिक्षकों एवं कर्मियों की कमी, विलम्ब सत्र, पें¨डग रिजल्ट, आदि समस्याओं के कारण इसकी दशा में काफी गिरावट आयी है। नैक के मद्देन•ार इसका कायाकल्प किया जाएगा । अच्छी ग्रे¨डग मिलने से इसके विकास के रस्ते खुलने की सम्भावना है । इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार एवं डॉ. भवेश चन्द्रा पाण्डेय ने दी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner