Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sunil Kumar Minister: नीतीश कुमार ने महाशिवरात्रि पर डॉ. सुनील को दिया तोहफा, मंत्री बन गए BJP विधायक

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 04:49 PM (IST)

    डॉ. सुनील कुमार को नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। वे जदयू से विधायक रहे बाद में बीजेपी में शामिल हुए। उनकी ईमानदारी के लिए वे प्रसिद्ध हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री बनने पर खुशी जताई। डॉ. सुनील कुमार बिहारशरीफ सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं और उनके मंत्री बनने से क्षेत्र में विकास की उम्मीद जताई जा रही है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार ने महाशिवरात्रि पर डॉ. सुनील को दिया तोहफा, मंत्री बन गए BJP विधायक

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। बिहार की राजनीति में उस वक्त एक नया अध्याय जुड़ गया, जब डॉ. सुनील कुमार को नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। पहली बार जदयू कोटे से विधायक बने डॉ. सुनील ने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनके मंत्री बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं सुनील कुमार

    शहर में ईमानदार विधायक की छवि रखने वाले डॉ. सुनील कुमार के मंत्री बनने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।

    बीजेपी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर रवि शंकर ने इसे जिले के विकास के लिए सकारात्मक कदम बताते हुए कहा, "डॉ. सुनील के मंत्री बनने से विकास की रफ्तार और तेज होगी। एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती से खड़ा है।"

    डॉ. सुनील के समर्थकों में उत्साह। जागरण

    बीजेपी नेता अमरकांत भारती, धीरज पाठक, अधिवक्ता तेजस्विता राधा, अविनाश मुखिया, वार्ड पार्षद विपिन कुमार और सुधीर कुमार ने संयुक्त बयान में कहा कि ईमानदार व्यक्ति को उनकी ईमानदारी का इनाम मिला है। अब जिले में एनडीए के दो मंत्री हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में विकास को और गति मिलेगी।

    राजनीतिक सफर: 2005 में पहली बार बने विधायक

    डॉ. सुनील कुमार बिहार विधानसभा के चार बार सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने 2005 में पहली बार नालंदा जिले की बिहारशरीफ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और राजद नेता सैयद नौशादुन्नबी उर्फ पप्पू खान को हराकर जीत दर्ज की।

    • 2005 और 2010: जदयू के टिकट पर विधायक चुने गए।
    • 2013: जदयू छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए।
    • 2015 और 2020: बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।

    राजनीति के साथ फिल्म निर्माण में भी सक्रिय

    डॉ. सुनील कुमार राजनीति में आने से पहले डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करते थे। स्थानीय आशा नगर के रहने वाले सुनील कुमार एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजनीति में सक्रिय हुए। खास बात यह है कि वह भोजपुरी फिल्मों के निर्माण से भी जुड़े रहे हैं।

    डॉ. सुनील कुमार ओबीसी (कोइरी/कुशवाहा) समुदाय से आते हैं और बिहारशरीफ सीट से विधायक हैं। उनके मंत्री बनने से क्षेत्र में विकास और राजनीतिक प्रभाव के नए आयाम खुलने की उम्मीद की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP के 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'एक झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री...', चिराग पासवान ने किसका लिया नाम? PM Modi की कर दी तारीफ