Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: 'मुझे बुरी नीयत से पकड़ लिया...', पीएम आवास दिलाने के नाम पर महिला से छेड़छाड़

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 07:15 PM (IST)

    बिहार के सिलाव से पीएम आवास दिलाने के नाम पर महिला से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने कहा है कि मैंने इस घटना की लिखित शिकायत बीडीओ एसडीओ एसपी जिलाधिकारी से की। सभी अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन महीनों बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई न ही मेरे पैसे वापस किए गए।

    Hero Image
    'मुझे बुरी नीयत से पकड़ लिया...', पीएम आवास दिलाने के नाम पर महिला से छेड़छाड़

    संवाद सूत्र, सिलाव। आवास योजना दिलाने के नाम पर आवास सहायक द्वारा महिला से छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला सिलाव प्रखंड क्षेत्र के माहुरी पंचायत क्षेत्र के पथलाटिल्हा गांव का है। इस संबध में पीड़ित विकास पासवान की पत्नी ज्योति कुमारी ने उक्त आवास सहायक के विरुद्ध प्रखंड से लेकर जिला तक न्याय के लिए गुहार लगा चुकी है, बावजूद अबतक पीड़िता को न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपबीती बताते हुए पीड़िता ने कहा कि मैं एक गरीब व लाचार दलित परिवार से आती हूं। मुझे रहने के लिए कोई पक्का मकान नहीं था, किसी तरह से करकट देकर रह रही थी, मेरे पति ने सिलाव प्रखंड कार्यालय में इंदिरा आवास बनाने हेतु पूर्व में कई आवेदन दिए थे, लेकिन नहीं बन पाया। एक दिन मैं और मेरे पति प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो दिलीप कुमार इंदिरा आवास सहायक से मुलाकात हुई।

    'तुम्हारा इंदिरा आवास हम बनवा देंगे'

    उन्होंने हमसे घर परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली और कुछ दिनों के बाद घर पर आए और हमसे कहने लगे कि तुम्हारा इंदिरा आवास हम बनवा देंगे। मुझे 35 हजार रुपया पहले कमीशन दे दो। मैंने इस बात को अपने पति से कहा तो उन्होंने 35 हजार रुपये अपनी बड़ी बहन शीला देवी के यहां से कर्ज लेकर वर्ष मार्च 2021 में दिए, लेकिन आवास योजना का लाभ मुझे नहीं मिला।

    '...उस समय मैं अकेली थी'

    हमने कई बार उनसे आग्रह किया कि अगर नहीं होता है तो पैसा वापस कर दीजिए, लेकिन वे आश्वासन देते रहे और 17 अप्रैल 2023 को दिलीप कुमार ने अपने मोबाइल से फोन कर कहा कि मैं आपके घर आ रहा हूं। घर का फोटो खीचेंगे और दो दिनों के अंदर इंदिरा आवास बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। वो दिन के दो बजे घर पर आए उस समय मैं अकेली थी। मेरे पति मजदूरी करने बाहर गए थे। उन्होंने मुझे बुरी नीयत से पकड़ लिया। शोर मचाने पर वे अपने बाइक से भाग गए।

    पीड़िता ने कहा, मैंने इस घटना की लिखित शिकायत बीडीओ, एसडीओ, एसपी, जिलाधिकारी से की। सभी अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन महीनों बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई, न ही मेरे पैसे वापस किए गए। बीडीओ डॉ. उदय कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच का जिम्मा सीडीपीओ सीमा कुमारी को दिया गया है, जो भी जांच में सामने आएगा, उस आलोक में कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीपीओ सीमा कुमारी ने बताया कि यह मामला प्रखंड से जुड़ा हुआ है, इसकी सत्यता की जांच बीडीओ को करनी चाहिए।

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Cabinet: जनक सिंह, सीएन गुप्ता और कृष्ण कुमार मंटू... किसे मिलेगी नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में जगह?

    ये भी पढ़ें- 'जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, तब तक...'; कांग्रेस नेता के 'जबरा फैन' ने खाई अनोखी कसम