Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2025: बिहारशरीफ में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी नीट परीक्षा, केवल इन चीजों को ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

    आज बिहारशरीफ में नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसके लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए धारा 183 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह निषेधाज्ञा परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में परीक्षा समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। जहानाबाद में भी जिले के चार केंद्रों पर नीट परीक्षा आयोजित होगी।

    By rajesh kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 04 May 2025 08:39 AM (IST)
    Hero Image
    एक पाली में दोपहर दो बजे से आयोजित होगी नीट परीक्षा

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। NEET UG Exam 2025: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा 2025 को लेकर रविवार को बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र अवस्थित तीन परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 183 के तहत परीक्षा समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। नीट परीक्षा रविवार को एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धारा 183 लागू

    इस संबंध में एसडीओ काजले वैभव नितिन ने बताया कि जिला दंडाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर के निर्देशानुसार नालंदा कॉलेज, किसान कॉलेज तथा एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय अवस्थित परीक्षा केंद्र के आसपास 500 गज के दायरे में धारा 183 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

    परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी की स्टैटिक प्रतिनियुक्ति की गई। इस दौरान परीक्षा केंद्र के पास शांति बनी रहे इसको लेकर निषेधाज्ञा लगाई जा रही है। परीक्षा केंद्र के आसपास कोई लाइसेंसी भी शस्त्र लेकर नहीं जा सकेगा।

    इन लोगों को छूट

    वहीं, परीक्षा केंद्र के पास घातक हथियार लाठी-भाला, गड़ासा फरसा भी लेकर नहीं जा सकेंगे। लाठी के सहारे चलने वाले बुजुर्गों के लिए नियम में छूट रहेगी। वहीं शव यात्रा में शामिल लोग अगर गाजा के साथ जा रहे होंगे तो उनको नियम में छूट दी जाएगी।

    जहानाबाद : जिले के चार केंद्रों पर नीट परीक्षा आज

    अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी एनडीए ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में नीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षकों की ब्रीफिंग की गई। अपर समाहर्ता ने निर्देशित किया कि परीक्षा पूर्णतः निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में विधि-व्यवस्था के साथ संपन्न कराई जाए।

    उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन चार मई को दोपहर 02:00 बजे से 05:00 बजे तक जहानाबाद जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

    पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, ऐनवा, मुरलीधर इंटरस्तरीय विद्यालय, राज्य संपोषित बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय,गांधी स्मारक इंटरस्तरीय विद्यालय जहानाबाद में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। इसके पश्चात परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

    परीक्षा में केवल इन चीजों को ले जाने की अनुमति

    परीक्षार्थियों को केवल एनटीए द्वारा स्वीकृत सामग्री एडमिट कार्ड की स्वच्छ प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, अधिकृत फोटो पहचान पत्र आधार, पैन, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि एवं पारदर्शी पानी की बोतल ही अंदर ले जाने की अनुमति होगी।

    परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कार्यरत रहेंगे और केंद्राधीक्षक को सभी कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। परीक्षा दिवस पर ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों के पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी परिचय पत्र अनिवार्य होगा। ड्यूटी पर लगे किसी भी पुरुष/महिला कर्मी के पास मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए। सभी मोबाइल फोन केन्द्र में निर्धारित स्थान पर जमा किए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें

    NEET UG Exam 2025: नीट परीक्षार्थियों के लिए EOU ने जारी की एडवाइजरी, अभिभावकों को भी दे ये जरूरी सलाह

    NEET UG Exam 2025: नीट यूजी परीक्षा से पहले NTA का एक्शन, बिहार के 15 से अधिक टेलीग्राम चैनल किए गए बंद