Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Exam 2025: नीट परीक्षार्थियों के लिए EOU ने जारी की एडवाइजरी, अभिभावकों को भी दे ये जरूरी सलाह

    बक्सर में नीट परीक्षा के मद्देनजर आर्थिक अपराध इकाई (EOU)ने छात्रों और अभिभावकों के लिए जरूरी सलाह जारी की है। पिछली कुछ परीक्षाओं में साइबर धोखाधड़ी और अफवाहों के मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी हो सकती है। पुलिस ने फर्जी कॉल या संदेश की सूचना तुरंत देने और अफवाहें न फैलाने की सलाह दी है।

    By Ashok Kumar Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 03 May 2025 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    नीट परीक्षार्थियों के लिए पुलिस ने जारी किए जरूरी सुझाव

    जागरण संवाददाता, बक्सर। NEET UG Exam 2025: रविवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित होने वाली है। ऐसे में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा परीक्षार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए कुछ जरूरी सलाह जारी की गई है, जिनकी जानकारी हर आम व्यक्ति को होनी जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर अपराधियों से रहें सावधान

    दरअसल, पिछली कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान फर्जी फोन कॉल्स के अलावा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बड़े पैमाने पर अफवाहें फैलाने और साइबर धोखाधड़ी किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।

    इन घटनाओं को देखते हुए नीट की परीक्षा के दौरान भी ऐसी अफवाहों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

    साइबर अपराधी कर सकते हैं ठगी का प्रयास

    साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी फोन कॉल अथवा इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का दुरुपयोग कर आम जन के बीच गलत अफवाह फैलाई जा सकती है। इन सबके बीच साइबर अपराधी परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी का भी प्रयास किया जा सकता है।

    पुलिस को दें सूचना

    लिहाजा इस संबंध में सतर्कता बरतने की जरूरत है। इस संबंध में पुलिस द्वारा आम लोगों को सुझाव दिए गए हैं कि ऐसे कोई फर्जी काल अथवा इंटरनेट मीडिया पर कोई मैसेज दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर थाना को उपलब्ध कराएं।

    साइबर हेल्प लाइन नंबर पर करें शिकायत

    साथ ही ऐसे अफवाहों को किसी दूसरे व्यक्ति के पास नहीं भेजें, जिससे इसकी तत्काल जांच कर त्वरित कार्रवाई की जा सके। ऐसे फर्जी काल द्वारा साइबर ठगी से संबंधित सूचना साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर भी अवश्य दें।

    ये भी पढ़ें

    NEET UG Exam 2025: नीट यूजी परीक्षा से पहले NTA का एक्शन, बिहार के 15 से अधिक टेलीग्राम चैनल किए गए बंद

    सहारा इंडिया में जिनका पैसा है फंसा, उनके लिए अच्छी खबर, अमित शाह दे सकते हैं बड़ी राहत