Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News : गुजरात में बिहार के मजदूर की मौत, सूरत के कपड़ा फैक्ट्री में करता था काम, गांव में छाया मातम

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 02:54 PM (IST)

    Bihar News गुजरात में बिहार के एक युवक की मौत हो गई है। मृतक सूरत स्थित कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवादसूत्र, करायपरसुराय। गुजरात के सूरत में स्थित कपड़ा फैक्ट्री में कार्यरत एक कामगार की मौत की खबर सुनकर क्षेत्र के वाहापर गांव में उनके घर पर स्वजनों के बीच मातम छा गया।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के वाहापर गांव निवासी मोतीचंद पांडे के 34 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार अपने परिजनों के पालन पोषण के लिए गुजरात के सूरत में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में लगभग 3 वर्षों से मजदूरी करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वडोदरा के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया

    स्वजन गांव में रहते हैं। मंगलवार की रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनके सहयोगियों द्वारा उन्हें इलाज के लिए वडोदरा के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    बुधवार की सुबह मृतक के सहकर्मियों के द्वारा फोन के माध्यम से उनकी मौत की जानकारी परिजनों को दी गई। इसके बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के 4 पुत्री हैं। स्वजनों के द्वारा शव के गांव में आने का इंतजार किया जा रहा है।

    ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो घायल

    बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत बेन से देवरिया की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार को विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के जफरा गांव निवासी सुनील और राजू नामक युवक अपने घर से दोनों देवरिया गांव जा रहा थे।

    इस दौरान उसरीपर गांव से दक्षिण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मारी दी। घायलों ने इसकी सूचना फोन से परिजनों को दी। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। 

    यह भी पढ़ें-


    Bihar News : पूर्णिया की बेटी परंपरा ठाकुर ने बढ़ाया देश का मान, बनीं निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर

    Bihar Politics: कितने पढ़े लिखे हैं अंशुल अविजीत? जो रविशंकर प्रसाद का करेंगे सामना; कांग्रेस नेता के हैं पुत्र