Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: ईंट भट्ठा मालिक को ठेकेदार पर भरोसा करना पड़ा महंगा, पैसे गए... नहीं मिला मजदूर; फिर पीटकर मार भी डाला

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 10:06 AM (IST)

    Bihar Crime लोदीपुर निवासी अरुण कुमार ईंट भट्ठा चलाता था। उसने एक ठेकेदार को मजदूर भेजने के लिए पैसे दिए थे लेकिन अरुण को मजदूर नहीं मिला। उसने ठेकेदार से अपने पैसे वापस मांगे जिसपर उसने दर्जनभर लोगों को बुलाकर अरुण कुमार की लाठी-डंडे लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने पीटकर ईंट भट्ठा मालिक को अधमरा कर दिया।

    Hero Image
    पटना के ईंट भट्ठा मालिक की नालंदा में पीटकर हत्या

    संवाद सूत्र, इस्लामपुर (नालंदा): नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर बाजार में बदमाशों ने लेनदेन के विवाद में गुरुवार को ईंट भट्ठा मालिक की सरेआम लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी।

    मृतक युवक की पहचान पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है। अरुण को स्कॉर्पियो से बाहर खींचकर घटना को अंजाम दिया गया है।

    डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपित ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है।

    ठेकेदार को खोजने जा रहा था अरुण कुमार

    अरुण कुमार के रिश्तेदार ने बताया कि अरुण कुमार लोदीपुर गांव में ईंट भट्ठा चलाता था। उसने इस्लामपुर के मोजाहिदपुर गांव के ठेकेदार वीरेंद्र चौहान को भट्ठे पर काम करने के लिए मजदूर भेजने के लिए पैसे दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे लेने के बाद भी ठेकेदार ने मजदूर नहीं भेजा। उसी सिलसिले में एक साल से वह ठेकेदार को खोज रहा था। गुरुवार को अरुण अपनी स्कॉर्पियो से ठेकेदार की खोज में वहां पहुंचा था। वे उसके गांव मोजाहिदपुर जा रहा था।

    यह भी पढ़ें - Bihar Teacher Recruitment: शिक्षकों के लिए बड़ा एलान, 37 हजार पदों पर होंगी बंपर भर्तियां; जानिए सभी अपडेट

    हमलावरों ने पीटकर अरुण को कर दिया अधमरा

    संयोग से रास्ते में जैतीपुर बाजार के पास ही ठेकेदार मिल गया। अरुण ने उससे रुपये की मांग की। ठेकेदार आनाकानी करता रहा। इसके बाद अरुण कुमार ने उसे अपनी स्कॉर्पियो में बैठा लिया।

    इस बीच ठेकेदार ने अपने स्वजन व समर्थकों को फोन कर बुला लिया। थोड़ी ही देर में दर्जनभर लोग पहुंच गए और स्कॉर्पियो को घेर लिया। पहले लाठी- डंडे से वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया।

    इसके बाद भट्ठा संचालक को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला गया और लाठी-डंडे, लात-घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। हमलावरों ने पीटकर उसे अधमरा कर दिया।

    यह भी पढ़ें - Bihar Weather: पटना समेत इन 11 जिलों में भारी वर्षा के आसार, काफी दिनों बाद ऑरेंज व येलो के साथ रेड अलर्ट जारी

    इस बीच बचाने के लिए कुछ लोग दौड़े तो हमलावर भाग गए। ग्रामीण घायल अरुण को उसी की स्कॉर्पियो से इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

    किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा कर रेलवे क्रासिंग के पास रोक लिया। गाड़ी में शव देख पुलिस उसमें बैठे सभी लोगों को थाने ले आई।