Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालन्दा में ट्रक के टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:03 PM (IST)

    इसलामपुर थाना क्षेत्र के अमरूदिया बीघा गॉव के पास अज्ञात ट्रक के टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गयी।स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज़ के लिये विम्स रेफर कर दिया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

    Hero Image
    ट्रक के टक्कर से वृद्ध की मौत, सड़क जाम

    संवाद सूत्र, इस्लामपुर(नालन्दा)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अमरूदिया बिगहा गॉव स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह अज्ञात ट्रक के टक्कर से राजेन्द्र रविदास (65) नामक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया और विम्स जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि वह गुरुवार की सुबह अपने घर से धान की मोरी लाने खेत जा रहा था कि पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया, इधर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज़ के लिये विम्स रेफर कर दिया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

    इधर मौत की खबर सुनते ही स्थानीय ग्रामीण उग्र हो उठे और शव को सड़क पर रखकर इसलामपुर से गया जाने वाली मुख्य सड़क पथ को गॉव के पास ही अवरुद्ध कर दिया। इधर सड़क अवरुद्ध की खबर सुनकर स्थानीय बीडीओ संजय कुमार, स्थानीय पुलिस एवं भाकपा (माले) नेता उमेश पासवान घटनास्थल पर पहुँच ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम कर रहे लोगों को हटाया। इधर स्थानीय बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया वहीं नप की ओर से कबीर अंत्येष्ठि के तहत तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी।