Bihar Corruption: निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा अमीन, 15 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार; ऐसे की गई थी प्लानिंग
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की शाम नगरनौसा अंचल कार्यालय से चंडी अंचल कार्यालय के अमीन मनोज कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अमीन चंडी अंचल क्षेत्र के दस्तूर पर निवासी अजय कुमार से रिश्वत ले रहा था। अजय कुमार ने अमीन द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी से 23 अगस्त को की थी।
संवाद सूत्र, हरनौत (नालंदा): निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार की शाम नगरनौसा अंचल कार्यालय से चंडी अंचल कार्यालय के अमीन मनोज कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
अमीन चंडी अंचल क्षेत्र के दस्तूर पर निवासी अजय कुमार से रिश्वत ले रहा था। अजय कुमार ने अमीन द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी से 23 अगस्त को की थी।
शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने मामले का सत्यापन किया। इसके बाद निगरानी ने पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया। साथ ही शिकायतकर्ता को 15 हजार रुपये मार्क कर देने के लिए दिए।
शुक्रवार को निगरानी की टीम ने नागनौसा अंचल कायार्लय पहुंचकर जाल फैलाया। अजय कुमार ने जैसे ही चंडी अंचल के अमीन मनोज कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत दिए, निगरानी ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
अमीन मनोज कुमार जमीन मापी की रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। अनुसंधानकर्ता पुलिस उपाधिक्षक ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध रिश्वत लेने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - 'आपके कैबिनेट में 8 यादव मंत्री...', CM नीतीश कुमार से कांग्रेस नेता ने की मंत्रिमंडल में बदलाव की मांग
यह भी पढ़ें - Bihar Constable Recruitment: सिपाही बहाली परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए EOU ने गठित की SIT, तेज हुई जांच
प्रभारी प्रधानाध्यापक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस के हाथ खाली
संवादसूत्र,एकंगरसराय: थाना क्षेत्र के चम्हेड़ा के निकट गुरुवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक अरूण कुमार को गोली मारकर बदमाशों ने जख्मी कर दिया था। घटना के 24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि अरूण कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। जख्मी अरूण कुमार फिलहाल खतरे से बाहर हैं। घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस हर बिुदंओं पर जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।