Shrawani Mela 2025: श्रावणी मेला एप पर फोटो शेयर करके प्राप्त करें इनाम
मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। इस एप के जरिए श्रद्धालु मेला संबंधित जानकारी रूट मैप आपातकालीन सहायता और लाइव दर्शन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। तस्वीरों और क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार भी जीत सकते हैं। यह एप श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित अनुभव प्रदान करने का प्रयास है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। श्रावणी मेला मोबाइल एप पर मेला से संबंधित तस्वीर डालकर शहरवासी इनाम प्राप्त कर सकते है। प्रशासन की ओर से बेहतर तस्वीर डालने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही एप पर आयोजित श्रावणी मेला क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर भी शहरवासी प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्राप्त कर सकते है।
श्रद्धालुओं की सुविधा और मेला व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने संयुक्त रूप से श्रावणी मेला मोबाइल एप लांच किया है।
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि यह एप श्रावणी मेले में भाग लेने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए तकनीक के माध्यम से एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भावनात्मक रूप से जुड़ा अनुभव प्रदान करेगा।
मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ
उन्होंने कहा कि यह डिजिटल पहल पारंपरिक धार्मिक आस्था को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का प्रयास है, जिसके माध्यम से सभी उपयोगकर्ताओं को मेले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, आपातकालीन सहायता, रूट मैप, सेवा स्थान, वर्चुअल पूजा, लाइव दर्शन जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी।
तस्वीर साझा करके जीत सकते हैं पुरस्कार
उन्होंने कहा कि एप पर फोटो प्रतियोगिता होगी। कोई भी मेले की तस्वीरें साझा कर नकद पुरस्कार जीत सकते हैं। बाबा गरीबनाथ और 12 ज्योतिर्लिंगों की वर्चुअल पूजा एप के माध्यम से कर सकता है। बाबा गरीबनाथ का सीधा प्रसारण मोबाइल पर देख सकता है।
मंदिर क्षेत्र में भीड़ की लाइव जानकारी प्राप्त कर सकता है। श्रावणी मेला क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्राप्त कर सकता है। भक्तिमय शिव भजनों का आनंद ले सकता है।
एप की मदद से रूट मैप व लोकेशन ट्रैकिंग मार्गदर्शन और नजदीकी सुविधाएं जैसे शौचालय, जल स्रोत, धर्मशाला, होटल, पार्किंग आदि की जानकारी देख सकते हैं। लास्ट एंड फाउंड सेवा, आपातकालीन नंबर की जानकारी ले सकता है।
यह भी पढ़ें- पहली सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए 1,85,644 कांवड़िये 'बाबाधाम' रवाना, इन पांच जगहों पर लगाए गए डाक बम पर्ची काउंटर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।