पहली सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए 1,85,644 कांवड़िये 'बाबाधाम' रवाना, इन पांच जगहों पर लगाए गए डाक बम पर्ची काउंटर
अजगैवीनाथ धाम में श्रावणी मेला के तीसरे दिन हजारों डाक कांवरियों की भीड़ उमड़ी। कांवरियों ने गंगा स्नान कर जल संकल्प लिया और बाबाधाम के लिए रवाना हुए। पर्ची कटाने के लिए कांवरियों को लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ा। रविवार को 185644 कांवरियों ने गंगा जल उठाया जिनमें 4269 डाक बम शामिल थे। प्रशासन ने डाक पर्ची काउंटर बनाए हैं।

संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। श्रावणी मेला के तीसरे दिन रविवार को उत्तरवाहिनी गंगा के अजगैवीनाथ मंदिर घाट व नमामि गंगे घाट पर हजारों डाक कांवरिया पहुंचे। डाक कांवरिया पर्ची कटाने के बाद गंगा स्नान कर स्थानीय पुरोहित द्वारा जल संकल्प लेकर पैदल व दौडते हुए बोल बम के नारों के साथ बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर डाक पर्ची कटाने के लिए कांवरियों को घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ा। नवादा के कांवरिया सूरज सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को पर्ची काटने के लिए और अधिक काउंटरों की व्यवस्था करनी चाहिए थी।
सावन की पहली सोमवारी से एक दिन पहले रविवार को अजगैवीनाथ धाम में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों का उत्साह और आस्था देखते ही बन रही थी। किशनगढ़ स्थित ई-पीपल काउंटिंग मशीन के आंकड़ों के अनुसार रविवार रात 12 बजे तक 1,85,644 कांवरियों ने गंगा जल उठाकर बाबाधाम, देवघर के लिए प्रस्थान किया।
इनमें से धांधी बेलारी ई-पीपल काउंटिंग सेंटर के अनुसार, 92,438 कांवरिये पैदल यात्रा पर निकले, जबकि शेष अन्य वाहनों या अन्य माध्यमों से यात्रा कर रहे हैं। वहीं, डाक बम की संख्या भी उल्लेखनीय रही। रविवार को 4269 डाक बम श्रद्धालुओं ने पर्ची कटवाई, जिनमें 118 महिलाएं शामिल हैं। ये डाक बम श्रद्धालु तेज गति से देवघर पहुंचने के लिए विशेष सुविधा का लाभ लेते हैं।
पांच चिह्नित जगहों पर बनाए गए हैं डाक बम पर्ची काउंटर
ऐसे तो श्रावणी मेला में प्रत्येक दिन डाक बम देवघर के लिए जल लेकर प्रस्थान करते हैं, लेकिन सोमवारी को जलाभिषेक करने का डाक बम का एक अलग ही महत्व है। विभिन्न राज्यों से डाक बम रविवार की सुबह अजगैवीनाथ धाम पहुंचते हैं और दोपहर ढलने के बाद जल संकल्प लेकर देवघर के लिए दौड़ लगाते हैं। डाक बमों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें डाक पर्ची निर्गत की जाती है।
डाक पर्ची कटाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा नए सीढ़ी घाट, नमामि गंगे घाट, कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष, प्रखंड परिसर सहित आदर्श मध्य विद्यालय में डाक पर्ची काउंटर बनाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।