Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukhyamantri Bicycle Scheme: ब‍िहार में स्‍कूल जाने के ल‍िए सरकार देती है साइक‍िल, योजना का लाभ लेना बेहद आसान

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 05:14 PM (IST)

    Bihar News सूबे के बालक-बालिकाओं को साइकिल खरीदने के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 15.28 लाख छात्रों के खाते में बिहार सरकार की ओर से राशि भेजी जाएगी। इस योजना की शुरुआत 2006 में हुई। लड़कों के यह सुविधा 2009 से शुरू की गई। जानिए कैसे मिलेगा योजना का लाभ

    Hero Image
    ब‍िहार में छात्र-छात्राओं के ल‍िए साइक‍िल योजना। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    मुजफ्फरपुर, आनलाइन डेस्क। (Mukhyamantri Balak / Balika Bicycle Scheme) ब‍िहार के छात्र-छात्राओं के ल‍िए राज्‍य सरकार मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से सूबे के सभी ज‍िलों में फ्री साइकिल राश‍ि वितरित की जाती है। पहले इस योजना का लाभ स‍िर्फ लड़क‍ियों को ही म‍िलता था, लेक‍िन अब इसमें बदलाव कर द‍िया गया है। इस योजना का मकसद यह है क‍ि बालक/बालिका समय पर स्कूल जा सकेंं और स्‍कूल जाने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी हो। बिहार के ग्रामीण इलाकों में महिला शिक्षा की दर अब भी संतोषजनक नहीं है। इस योजना से बदलाव की उम्‍मीद की जा रही है। इस योजना का लाभ स‍िर्फ बिहार के स्थायी निवास‍ियों को ही म‍िलेगा। सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के साथ ही कम से कम आठवीं क्लास पास होना चा‍ह‍िए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 रुपये से बढ़कर अब अब तीन हजार तक

    मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना की राश‍ि में भी बदलाव क‍िया गया है। पहले 2000 रुपये म‍ि‍लता था। अब इसे बढ़कर तीन हजार रुपये कर द‍िया गया है। बताते चलें क‍ि बिहार में बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर शिक्षा के प्रत‍ि लोग जागरूक नहीं हैं। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की शिक्षा दर अभी कम है। लोगों में लड़कियों की सुरक्षा के प्रति नकारात्मक सोच है। इस योजना से लोगों में जागरूकता और बढ़ेगी।

    योजना के ल‍िए पात्रता

    1. मुख्यमंत्री साइकिल योजना 2021 के तहत छात्र-छात्राओं को बिहार स्थायी निवासी होना जरूरी है।

    2. निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इसके ल‍िए पात्र नहीं होंगे।

    3. छात्र-छात्राओं का एडम‍िशन सरकारी स्कूल में होना चाहिए।

    4 राज्य सरकार की ओर से संचालित हैं या सहायता स्‍कूलों के छात्र-छात्राओं को भी म‍िलेगा लाभ।

    5. आठवीं परीक्षा करने के बाद नौवीं में प्रवेश लेने के बाद ही इस योजना का म‍िलेगा लाभ।

    जरूरी बातों का रखें ख्‍याल

    साइक‍िल योजना का लाभ लेने के लि‍ए जरूरी सभी दस्‍तावेज स्कूल में ही जमा करने होंगे। फ‍िर स्कूल अध्यापक आपका आवेदन श‍िक्षा विभाग तक पहुंचा देंगे। साइकिल खरीदने के लिए अनुदान आपके बैंक अकाउंट में आएगा। आवेदन भरते समय सही बैंक खाता नंबर भरना जरूरी होगा। ऐसे नहींं करने पर लाभ से वंच‍ित हो सकते हैं।