Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2024: मुजफ्फरपुर और वैशाली सीट पर कब है चुनाव? कैसी है आयोग की तैयारी? यहां जानें पूरी डिटेल

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 03:19 PM (IST)

    देश में लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बज गई है। मुजफ्फरपुर की दो लोकसभा सीटों पर पांचवें और छठे चरण में चुनाव होंगे। मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए 20 और वैशाली के लिए 25 मई को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में 20 और वैशाली में 25 मई को मतदान। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। देश में लोकसभा चुनाव-2024 की डुगडुगी बज गई है। जिले की दो लोकसभा सीटों पर पांचवें और छठे चरण में चुनाव होंगे। मुजफ्फरपुर लोकसभा के लिए 20 और वैशाली के लिए 25 मई को मतदान होगा।

    निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। रविवार से जिले में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी जाएगी। इससे सभी तरह की सभा, जुलूस, कार्यक्रम आदि के लिए प्रशासनिक स्वीकृति अनिवार्य होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी स्वीकृति के लिए व्यवस्था की जा रही है। आदर्श चुनाव आचार संहिता कोषांग, एमसीएमसी समेत सभी कोषांग कार्यरत हैं। कुल 24 कोषांगों का गठन किया गया है।

    जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों से सभी तरह के बैनर और पोस्टरों को 24 घंटे में हटाने का आदेश दिया गया है। कई जगहों से इसे हटा दिया गया है। निर्वाचन आयोग को इस संबंध में 72 घंटे में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

    बनाए जाएंगे 12 पिंक बूथ

    दोनों लोकसभा क्षेत्र के छह-छह विधानसभाओं में एक-एक बूथ महिला नियंत्रित (पिंक बूथ) होगा। इतनी ही संख्या में माडल बूथ का भी चयन किया गया है।

    पांच दर्जन असामाजिक तत्वों पर सीसीए की कार्रवाई

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 62 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट सीसीए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव आया है। इनमें से 40 के विरुद्ध आदेश जारी कर दिया गया है।

    शेष के विरुद्ध भी शीघ्र ही आदेश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा भी लगातार प्रस्ताव आएंगे। इसपर भी कार्रवाई होगी।

    प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उड़नदस्ता दल

    जिले में उड़नदस्ता दल एवं एसएसटी का गठन किया है। प्रत्येक विधानसभा में तीन-तीन टीम गठित की गई है। इस तरह से 33-33 उड़नदस्ता दल एवं एसएसटी का गठन हुआ है।

    इसके अलावा व्यय पर्यवेक्षकों की टीम की मदद के लिए 11 सहायक व्यय प्रेक्षक बनाए गए हैं। इतनी ही वीडियो सर्विलांस और वीडियो व्यूइंग टीम है।

    एक कॉल सेंटर काम कर रहा है। पदाधिकारियों को नामित किया गया है। एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल पहुंच गया है। आगे जरूरत के हिसाब से कंपनियां आएंगी।

    75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य

    दोनों लोकसभा सीटों पर अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत के लिए स्वीप गतिविधि के तहत अभियान जारी रहेगा। 2019 लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर में 61.17 एवं वैशाली में 61.91 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है।

    युवा वोटरों के लिए कालेजों में कार्यक्रम चल रहे हैं। 19 कालेजों में साक्षरता क्लब का गठन कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ‘मेरा पहला वोट, देश के लिए’ के तहत जिले के युवा वोटरों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जा रही है।

    प्रत्येक मतदान केंद्र पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। सभी 3463 मतदान केंद्रों एवं 2108 पोलिंग स्टेशन लोकेशन पर मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

    32 हजार से अधिक कर्मचारी चुनाव में लगाए जाएंगे

    दोनों लोकसभा क्षेत्र के लिए 32969 मतदान कर्मियों को लगाया जाएगा। रैंडमाइजेशन के माध्यम से मतदानकर्मी की नियुक्ति मतदान केंद्रों के लिए की जाएगी। चुनाव में वीवीपैट युक्त ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच हो चुकी है। इसका रैंडमाइजेशन शीघ्र कर लिया जाएगा।

    वैशाली की 3 विधानसभाओं में शाम 4 बजे तक ही मतदान

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वैशाली लोकसभा क्षेत्र की तीन विधानसभाओं मीनापुर, पारू और साहेबगंज में सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। शेष जगहों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि जिले में नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र नहीं हैं, मगर पूर्व की घटनाओं को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर तीन विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी।

    मुजफ्फरपुर लोकसभा में चुनाव से जुड़ीं तिथियां

    अधिसूचना जारी की तिथि : 26 अप्रैल

    नामांकन की अंतिम तिथि : तीन मई

    नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी : चार मई

    नाम वापसी की अंतिम तिथि : छह मई

    मतदान की तिथि : 20 मई

    मुजफ्फरपुर लोकसभा का आंकड़ा

    कुल मतदाता : 18 लाख 58 हजार 538

    पुरुष मतदाता : नौ लाख, 80 हजार, 599

    महिला मतदाता : आठ लाख 77 हजार 887

    अन्य मतदाता या थर्ड जेंडर : 52

    सेवा मतदाता : 3007

    बूथों की संख्या : 1869

    संबंधित विधानसभा : गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी एवं मुजफ्फरपुर

    वैशाली लोकसभा चुनाव से जुड़ीं तिथियां

    अधिसूचना जारी होने की तिथि : 29 अप्रैल

    नामांकन की अंतिम तिथि : छह मई

    नामांकन पत्रो की स्क्रूटनी : सात मई

    नाम वापसी की अंतिम तिथि : नौ मई

    उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन :

    मतदान की तिथि : 25 मई

    वैशाली लोकसभा का आंकड़ा 

    कुल मतदाता : 18 लाख 58 हजार 592

    पुरुष मतदाता : नौ लाख, 81 हजार 169

    महिला मतदाता : आठ लाख 77 हजार 353

    अन्य मतदाता या थर्ड जेंडर : 70

    सेवा मतदाता : 2182

    बूथों की संख्या : 1594

    संबंधित विधानसभा : मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज और वैशाली

    यह भी पढ़ें: झारखंड की वो हॉट सीटें जिन पर पूरे देश की रहेगी निगाह, जानें कौन-सा कद्दावर कहां से ठोंकेगा ताल, कब होगा मतदान

    Bihar Politics: नीतीश कुमार ने आखिर पूरी ही कर दी अपने 'दोस्त' की मुराद, बेटे को दे दिए 3-3 मलाईदार विभाग