Vice President Bihar Visit: उपराष्ट्रपति पटना से सीधे कटरा पहुंचे, दर्शन के बाद अंदर पूजा की चल रही तैयारी
Vice President Bihar Visit Vice President Bihar Visit उपराष्ट्रपति बनने के बाद सीपी राधाकृष्णन पहली बार बिहार पहुंचे। पहले उन्होंने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां एक अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के तीसरे संस्करण के समापन सत्र को संबोधित किया। उसके बाद हेलीकाप्टर से सीधे मुजफ्फरपुर के कटरा पहुंचे। वहां मां चामुंडा का दर्शन पूजन किया।

संवाद सहयोगी, जागरण l कटरा (मुजफ्फरपुर)। Vice President Bihar Visit: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन अपने पहले बिहार दौरे के क्रम में रविवार को पहले पटना पहुंचे। वहां एक अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव के तीसरे संस्करण के समापन सत्र को संबोधित किया। उसके बाद हेलीकॉप्टर से हुए सीधे मुजफ्फरपुर के कटरा पहुंचे।
मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर दक्षिण भदई चौक के पास एनएच-527 सी के बगल में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद सख्त सुरक्षा घेरा में उनका काफिला मां चामुंडा स्थान मंदिर परिसर पहुंचा। वहां माता के दर्शन के बाद अब पूजन का कार्यक्रम चल रहा है।
Hon’ble Vice-President Shri C.P. Radhakrishnan graced the valedictory session of the third edition of Unmesha – International Literature Festival today in Patna, Bihar, as the Chief Guest.
The event was attended by the Governor of Bihar, Dr. Arif Mohammed Khan; Deputy Chief… pic.twitter.com/9PbPxSLcEl
— Vice-President of India (@VPIndia) September 28, 2025
इससे पहले भी आ चुके
उपराष्ट्रपति के बारे में कहा जा रहा है कि वे इससे पहले भी कटरा के मां चामुंडा स्थान आ चुके हैं। वे यहां आल इंडिया भाजपा कोर कमेट के सदस्य के रूप में वर्ष 2010 में आए थे। इसके बारे में भाजपा कटरा मंडल के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पटना की रैली में भाग लेने आए थे। उसके बाद यहां पहुंचे थे। उस समय भी उन्होंने पूजा अर्चना की थी। अब शीर्ष पद पहुंचने के बाद आ रहे है।
चिकित्सकों की टोली तैनात
उपराष्ट्रपति के कटरा आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारियां कर रखी थी। सिविल सर्जन डा. अजय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का रोस्टर ड्यूटी जारी किया गया था।
इसके साथ ही कटरा पीएचसी में विशेष व्यवस्था की गई थी। जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। कटरा पीएचसी के साथ गायघाट, बोचहां, एसकेएमसीएच, सदर अस्पताल में भी विशेष व्यवस्था की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।